नागपुर: 19.7 लाख के माल सहित मोबाइल चोर गिरफ्तार

19.7 लाख के माल सहित मोबाइल चोर गिरफ्तार
  • आरोपियों में दो नाबालिग का समावेश
  • माल सहित मोबाइल चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लकड़गंज क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में चोरी करनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद धरदबोचा। आरोपियों में दो नाबालिग का भी समावेश बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद अरशिद उर्फ अरशद साजिद शेख (18) यासीन प्लाट बड़ा ताजबाग निवासी है। अारोपियों से 1 लाख 97 हजार 526 रुपए का माल जब्त किया गया है। इस मामले में फरार आरोपी अंकित उर्फ प्रणय राजकुमार देशमुख (22) गली नंबर 7 भीमनगर रामेश्वरी रोड नागपुर निवासी की तलाश की जा रही है। चोरी का

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़गंज इलाके में आरोपी मोहम्मद अरशिद उर्फ अरशद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मोबाइल शॉपी का ताला तोड़कर विविध कंपनियों के मोबाइल सहित करीब 1 लाख 97 हजार रुपए का माल चुराकर ले गए थे। लकड़गंज थाने में मोबाइल शॉपी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले की लकड़गंज पुलिस और अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 3 संयुक्त जांच कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर यूनिट 3 ने आरोपी अरशद और उसके दो नाबालिग साथियों को धरदबोचा। आरोपियों से चोरी का माल जब्त किया गया है। आरोपियों को लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Created On :   19 Oct 2023 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story