- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेयजल को तरस रहा महानगर का अधिकांश...
पेयजल को तरस रहा महानगर का अधिकांश इलाका
- जगह-जगह लीकेज से जलापूर्ति व्यवस्था लड़खड़ाई
- 60 हजार से अधिक घरों की आबादी को नहीं मिल रहा पानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जल और संसाधन पर्याप्त होने के बाद भी पाइप लाइन में लीकेज से शहर के गणेशपेठ, रामनगर, सेमिनरी हिल्स, तेलंगखेड़ी, गोकुलपेठ, वाल्मिकी नगर, भरत नगर, हिंदुस्तान कालोनी में 60 हजार से अधिक घरों की आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। टैंकर से पानी के लिए लोगों को ओसीडब्ल्यू और मनपा से गुहार लगानी पड़ रही है, हालांकि 3 साल पहले शहर को टैंकरमुक्त शहर घोषित किया गया है, फिर भी टैंकर के सहारे नागरिकों को पानी लेने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। मनपा जलप्रदाय विभाग और ओसीडब्ल्यू के अधिकारी जल्द ही दुरुस्ती करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन नागरिकों को बुनियादी सुविधा में पेयजल को तरसना पड़ रहा है।
8 माह पहले गणेशपेठ बस स्थानक के समीप जलप्रदाय विभाग ने गोदरेज आनंदम को जलापूर्ति के लिए 600 एमएम की पाइप लाइन डाली है। इस पाइप लाइन के नीचे परिसर की राहुल रेसिडेंसी, ईएसआई कॉलोनी समेत करीब 10 हजार घरों को जलापूर्ति की 100 एमएम सीआई पाइप लाइन को दबाया गया है। दोनों पाइप लाइन के ऊपर सीमेंट रास्ता बन जाने से पहले सुध नहीं ली गई। लापरवाही की हद यह है कि 8 माह पहले पाइप लाइन को डालते समय ही जलप्रदाय और ओसीडब्ल्यू विभाग को लीकेज होने की जानकारी मिली थी, लेकिन समय रहते दुरुस्ती का प्रयास नहीं किया गया है। ऐसे में कई दिनों से पाइप लाइन में लीकेज से पानी ड्रेनेज लाइन में बह जा रहा था, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को पानी का कम दबाव मिलता रहा।
8 माह से जानकारी है
गांधीबाग जोन के जलप्रदाय विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अजय घरजले को गणेशपेठ में लीकेज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं थी। घरजोड़े का तर्क है कि गांधीबाग में नियमित सेवा के साथ ही हनुमान नगर जोन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पेयजल पाइप लाइन में लीकेज से ड्रेनेज लाइन में पानी जाने को लेकर 8 माह से जानकारी है, लेकिन नागरिकों से शिकायत नहीं मिली थी। ऐसे में दुरुस्ती का प्रयास नहीं किया गया। सीमेंट रास्ते और गोदरेज आनंदम की बड़ी पाइप लाइन के नीचे छोटी पाइप लाइन में लीकेज को खोजने में दिक्कत हो रही है।
सूचना मिलने पर दुरुस्ती शुरू
अजय घरजले, क्षेत्रीय अधिकारी, जलप्रदाय विभाग, गांधीबाग जोन के मुताबिक गणेशपेठ इलाके में गोदरेज आनंदम की 700 एमएम की पाइप लाइन के नीचे 100 एमएम की पाइप लाइन दबी हुई है। इस पाइप लाइन में लीकेज से पानी ड्रेनेज लाइन में बह जा रहा था। इन दोनों पाइप लाइन को करीब 8 माह पहले ही डाला गया है, तभी से लीकेज की समस्या थी। नागरिकों से सूचना मिलने पर गुरुवार को दुरुस्ती आरंभ कर दी गई है।
Created On :   1 Sept 2023 6:03 PM IST