नागपुर: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनपा की तैयारियां

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनपा की तैयारियां
  • धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
  • मनपा की तैयारियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी के निर्देश पर शहर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिनों के लिए विशेष तैयारियां आरंभ की गई हैं। तैयारियों और व्यवस्था पर निगरानी के लिए अन्नाभाऊ साठे चौक परिसर में नियंत्रण कक्ष को आरंभ किया गया है। इस कक्ष में तीन शिफ्ट में मनपा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। दीक्षाभूमि पर देशभर से करीब 9 लाख अनुयायियों के पहुंचने की संभावना को लेकर तैयारियों को आरंभ किया गया है। दीक्षाभूमि से गुजरने वाले रास्तों पर कचरा संकलन के लिए 20 वाहनों के साथ ही 200 ड्रम भी लगाए गए हैं। अलग-अलग हिस्सों से आनेवाले अनुयायियों की सुविधा के लिए 900 अस्थायी शौचालयों को तैयार किया गया है। इसके साथ ही चार मोबाइल शौचालय को नीरी रोड, कांचीपुरा, रहाटे कालेानी और लक्ष्मीनगर चौक पर कार्यरत रखा जाएगा। शौचालयों की सफाई के लिए 4 सेक्शन जेट मशीनों को भी लगाया गया है। पूरे इलाके में जलप्रदाय विभाग के माध्यम से 140 नलों को अस्थायी तौर पर पेयजल आपूर्ति के लिए बनाया गया है। इसके अलावा 7 टैंकर, 4 सिंटेक्स टैंक को भी रखा गया है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी तैयार किया गया है।

परिचारिकाओं और चिकित्सकों की टीम को 24 घंटे की सेवा के लिए तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही कांचीपुरा पुलिस स्टेशन, बजाजनगर पुलिस स्टेशन और कांग्रेसनगर के चोखामेला छात्रावास में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट को रखा गया है। अनुयायियों के लिए अस्थायी निवासस्थान के लिए दीक्षाभूमि परिसर की 10 से अधिक शिक्षा संस्थाओं में अस्थायी व्यवस्था भी की गई है।

Created On :   19 Oct 2023 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story