क्रीड़ा महोत्सव: नागपुर में जगह-जगह बनेंगे मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खिलाड़ियों के लिए सुविधा

नागपुर में जगह-जगह बनेंगे मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खिलाड़ियों के लिए सुविधा
  • महाराष्ट्र राज्य अंतर क्रीड़ा महोत्सव रजत जयंती वर्ष
  • मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का आह्वान
  • नागपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खेल जगत में नागपुर का विशेष स्थान रहा है। खिलाड़ियों के लिए नागपुर व अमरावती में पहले से ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब यहां जगह-जगह मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नजर आएंगे। यह प्रतिपादन राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज, नागपुर विद्यापीठ के उप-कुलपति डॉ. सुभाष चौधारी ने किया। राष्ट्रसंत तुकड़ाेजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित महाराष्ट्र राज्य अंतर क्रीड़ा महोत्सव रजत जयंती वर्ष के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित विश्व कबड्डी स्पर्धा और एशिया खेल स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता डॉ. सुनील दबास ने किया। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर, क्रीड़ा संकुल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ दबास ने खिलाड़ियों से जीत का जज्बा पैदा करने, लक्ष्य निर्धारित करने, लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने, अनुशासन का पालन करने और परिणाम का विश्लेषण कर प्रेरणा लेने की सलाह दी।

खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया : उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे भारत को खेल के क्षेत्र में विश्व में टॉप 4 में ला सकते हैं। इस अवसर पर प्र-कुलपति संजय दुधे, क्रीड़ा संचालक व शरीरिक शिक्षण सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे के डॉ. दीपक माने, मुंबई विद्यापीठ के डॉ. मोहन आर्मुड़े, क्रीड़ा संचालक व गोंडवाना विश्वविद्यालय गड़चिरोली की डॉ. अनीता लोखंडे, शरद सूर्यवंशी, राजू हिवसे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्रीड़ा ज्योत जलाकर सभी खिलाड़ियों ने नियमों का पालन करने की शपथ ली। उद्घाटन अवसर पर आसमान में गुब्बारे छोड़कर व कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें वैभव श्रीरामे, प्रतीक मोपकर, रीतिका ठक्कर, अल्फिया पठान, ओजस् देवतडे, जयंत दुबड़े, संजना जोशी, सिया देवधर, माल्विका बनसोड आदि का समावेश है। प्र कुलगुरु संजय दुधे ने बताया कि तीसरी बार नागपुर विश्वविद्यालय को महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा महोत्सव के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार नागपुर विश्वविद्यालय ने अभिनव योजना की शुरुआतत की है जिसमें 100 गरीब विधार्थी- खिलाड़ियों को आर्थिक मदद प्रति वर्ष 60 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।

लावा में जनजागृति कार्यक्रम आयोजित : महिला एवं बालकल्याण विभाग जिला परिषद नागपुर ने वर्ष 2023 -2024 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए जेंडर, स्वास्थ्य और कानून मार्गदर्शन पर जि.प सदस्य ममता धोपटे के नेतृत्व में दवलामेटी सर्कल लावा में बैठक आयोजित की। इस अवसर पर पूर्व पं.स रेखा वरठी, पंचायत समिति सदस्य सुलोचना ढोके, वकील उच्च न्यायालय साहिल भांगड़े, डॉ. बी.ओ तायवाड़े, कविता केसरवानी, पंचायत समिति उज्वला ढोके, माया भुसारी, शर्मिला जाधव, शेवाड़े मैडम सहित दवलामेटी सर्कल के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों से सरपंच, उपसरपंच ग्राम पंचायत सदस्य व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Created On :   13 Jan 2024 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story