- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 17 साल बाद जेल से बाहर आया...
Nagpur News: 17 साल बाद जेल से बाहर आया अंडरवर्ल्ड डान अरुण गवली

- शिवसेना के कॉर्पोरेटर कमलाकर जमसांडेकर की हत्या का आरोप था
- महाराष्ट्र की चिंचपोकली विधानसभा से विधायक भी थे
Nagpur News गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली 17 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं। अरुण गवली 2007 के एक मर्डर केस में जेल की सजा काट रहे थे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। जिसके बाद आज वो जेल से बाहर आए हैं।
17 साल बाद जेल से बाहर आया अंडरवर्ल्ड डान अरुण गवली#ArunGawli #ArunGawliBail #KamalakarJamsandekarCase #Mumbai #SupremeCourt #Maharashtra #ChinchpokliAssembly #NagpurCentralJail #Nagpur #Trending pic.twitter.com/wS1Wh9G3MO
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 3, 2025
ज्ञात रहे कि 76 वर्षीय अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली पर शिवसेना के कॉर्पोरेटर कमलाकर जमसांडेकर की हत्या का आरोप था। अदालत ने गवली को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। गवली पिछले 17 सालों से जेल में थे और उनकी अपील अदालत में पेंडिंग है।
परिवार और समर्थकों ने किया स्वागत : नागपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी के अनुसार, जेल में सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गवली को दोपहर लगभग 12:30 बजे जेल से रिहा कर दिया गया। गवली के परिवार समेत कई समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत : अरुण गवली को ट्रायल कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 9 दिसंबर 2019 को गवली ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने गवली की जमानत पर मुहर लगा दी।
2012 में मिली थी सजा : अरुण गवली 2004 से 2009 तक महाराष्ट्र की चिंचपोकली विधानसभा से विधायक थे। 2012 में महाराष्ट्र की ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 17 लाख रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया था।
Created On :   3 Sept 2025 3:33 PM IST