Nagpur News: अप्रैल में करनेवाले हो ट्रेन का सफर, तो हो जाओ अलर्ट

अप्रैल में करनेवाले हो ट्रेन का सफर, तो हो जाओ अलर्ट
  • 30 ट्रेनें होगी रद्द, आपको ढूंढना पड़ सकता है पर्यायी व्यवस्था
  • रायगढ़- झारसुगुड़ा रेल लाइन पर चौथी लाइन का काम
  • नागपुर, इतवारी रेलवे स्टेशन की गाड़ियां होगी प्रभावित

Nagpur News अप्रैल महीने में बच्चों के साथ बड़ों को भी छुटि्टयां आदि रहने से इस महीने रेल सफर में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। लेकिन यदि आप भी अप्रैल में रेल सफर कर रहे हैं, तो थोड़ा अलर्ट होकर ट्रेन की सूची जांच लें ताकि आपको पता चल सके कि इस तिथि को ट्रेन है या नहीं? क्योंकि अप्रैल महीने में चौथी लाइन के काम के चलते नागपुर व इतवारी रेलवे स्टेशन से जुड़ी 30 ट्रेनें रद्द होनेवाली है। कई ट्रेनें दूसरे मार्ग से भी चलाई जाएगी। रायगढ़-झारसुगुड़ा रेल खंड के बीच में चौथी रेलवे लाइन को कोतरलिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते नागपुर व इतवारी रेलवे स्टेशन से जानेवाली गाड़ियां प्रभावित रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच तीसरी/चौथी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है जो इस पूरे क्षेत्र को पूर्व भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। इसी दिशा में बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच तीसरी/ चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुडा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाना है इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य अप्रैल माह में 11 से 23 अप्रैल तक किया जा रहा है। ऐसे में नागपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां:-

11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 एवं 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14 एवं 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10 एवं 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 एवं 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 से 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 से 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 से 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 से 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10, 12, 17 एवं 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12, 14, 19 एवं 21 अप्रैल, 2025 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी

11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 एवं 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 एवं 24 अप्रैल, को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 एवं 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13 एवं 20 अप्रैल, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Created On :   18 March 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story