- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंद्रधनुष ओपन माइक में कलाकारों ने...
Nagpur News: इंद्रधनुष ओपन माइक में कलाकारों ने बिखेरे रंग, टीम की एकजुटता से मिलती सफलता

- विविध कलाक्षेत्र के लोगों की सहभागिता
- कलाकारों ने बिखेरे रंग
Nagpur News. किसी भी कार्यक्रम की सफलता के पीछे मुख्य आधार टीम का होता है। टीम की एकजुटता और समविचार से कार्यक्रम को सफलता मिलती है। ‘इंद्रधनुष ओपन माइक’ की सफलता इसी का परिणाम है। चार महीने पहले शुरु हो चुके यह मासिक आयोजन कलाकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसलिए इस कार्यक्रम में सहभागी होनेवाले कलाकारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं श्रोताओं की रुचि भी इस कार्यक्रम के प्रति बढ़ने लगी है। इसलिए जिस टीम ने इस संकल्पना को मंच तक लाया वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। ऐसा संगीतगुरु वासु पराये ने कहा। कार्यक्रम में विशेष रुप से गुणवंत घटवाई व तिलक ठाकुर उपस्थित हुए थे। उन्होंने श्रोताओं की फरमाइश पर गीतों की प्रस्तुतियां दी।
विविध कलाक्षेत्र के लोगों की सहभागिता
गांधीबाग उद्यान में हर महीने अरुणोदय परिवार, संगीत सरिता व स्वर अलंकार परिवार का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम नि:शुल्क होने से बड़ी संख्या में शहरभर से विविध कला क्षेत्र के कलाकारों व श्रोतागणों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजन टीम में अरविंद कोसारकर, दिलीप पराते, राजेश धकाते, सत्यजीत नायक, जगदीश वाठ, सुभाष कापसे, विजय वानखेडे, सी. वेंकटमधु, विशाल गुप्ता आदि का समावेश है। विविध कला प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों में अशोक हिंगणेकर, दिलावर वासनिक, भरत पालेवार, अविनाश लोखंडे, सुरेश मोरस्कर, विजय शेणमारे, विजय गिरीपुंजे, संजय चरडे, प्रभाकर कामठीकर, बबन सोनकुसरे, विजया शेणमारे, पियूष शिंदे, सारनाथ वंजारी, सुनील सोनुले शामिल थे। कार्यक्रम में लक्ष्मी गोखले, मनोहर तिडके, अर्चना बोंडे, रमेश वाघ, साजिदा खान, अर्जुन मोहाडीकर, संजय वानखेडे, हेमलता ढगे, मोरेश्वर बोबडे, सुप्रिया बावनकुले, सुरेंद्र माकोडे, नंदा पुंजलवार, संजय महाजन, आरती जोशी, सोनाली समर्थ, विजय जयस्वाल, समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
Created On :   29 July 2025 6:06 PM IST