- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बगैर अनुमति वाले फलकों पर मनपा की...
Nagpur News: बगैर अनुमति वाले फलकों पर मनपा की दंडात्मक कार्रवाई

- 6 माह में 185 पर हुई कार्रवाई में 9 लाख का जुर्माना
- विज्ञापन फलक लगाने के नियम, आर्थिक भुगतान का विवरण दिया गया
Nagpur News महानगरपालिका प्रशासन से सार्वजनिक स्थान, निजी जगह, बिजली के खंबे और पेड़ों पर बगैर अनुमति के विज्ञापन फलक लगाने पर कार्रवाई आरंभ की गई है। मनपा से पिछले 6 माह में कार्रवाई में 185 नागरिकों पर जुर्माना लगाया गया।
महानगरपालिका की आऊटडोअर विज्ञापन पालिसी 2001 में तैयार की गई है। इस नीति में शहर में सार्वजनिक, निजी स्थानों के साथ निवासी इलाकों में विज्ञापन फलक लगाने के नियम, आर्थिक भुगतान का विवरण दिया गया है। इस नियमावली का उल्लंघन करने पर महानगरपालिका प्रशासन से दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। यातायात सुरक्षा समेत अन्य मानकों को पालन कराने के लिए महानगरपालिका आकाशचिन्ह विभाग निर्देश जारी करने के साथ ही अनुमति भी देता है।
महानगरपालिका से 1 जनवरी से 30 जून तक कार्रवाई आरंभ की गई। इस दौरान 185 नागरिकों को नियमों के उल्लंघन कर होर्डिंग्स लगाने को लेकर कार्रवाई की गई है। पेड़ों, बिजली के खंभों, निजी और सार्वजनिक स्थान पर बगैर अनुमति के विज्ञापन फलक लगाने के मामलों में कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में 9 लाख 27 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया है। शहर में सर्वाधिक कार्रवाई धरमपेठ जोन में की गई है। इस जोन में 51 नागरिकों एवं संस्थाओं को आउटडोर विज्ञापन पालिसी के उल्लंघन को लेकर 3 लाख 41 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। सबसे कम कार्रवाई लकड़गंज जोन में 2 कार्रवाई में 9 हजार रुपए का दंड वसूला गया है।
जोन - कार्रवाई वसूल जुर्माना
लक्ष्मीनगर 13 50 हजार रुपए
धरमपेठ 51 3 लाख 41 हजार रुपए
हनुमाननगर 28 1 लाख 9 हजार रुपए
धंतोली 20 1 लाख रुपए
नेहरूनगर 25 73 हजार रुपए
गांधीबाग 19 95 हजार रुपए
सतरंजीपुरा 5 25 हजार रुपए
लकडगंज 2 9 हजार रुपए
आशीनगर 7 40 हजार रुपए
मंगलवारी 15 85 हजार रुपए
Created On :   26 July 2025 6:39 PM IST