- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुद्ध पूर्णिमा पर निसर्गानुभव, मचान...
Nagpur News: बुद्ध पूर्णिमा पर निसर्गानुभव, मचान से किया 994 वन्यजीवों का दीदार

- बाघ व तेंदुए बहुत कम देखने को मिले
- बाकी वन्यजीवों की संख्या अच्छी खासी रही
Nagpur News बुद्ध पूर्णिमा की रात वन विभाग की ओर से जंगलों में मचान निसर्गानुभव रखा गया था, जहां पेंच व नागपुर प्रादेशिक में बनाये मचान से 994 वन्यजीवों का दीदार किया गया। हालांकि इनमे बाघ व तेंदुए बहुत कम देखने को मिले, लेकिन बाकी वन्यजीवों की संख्या अच्छी खासी रही। वन विभाग ने 12 मई को मचान निसर्गानुभव रखा था। उमरेड-करांडला, पेंच व्याघ्र प्रकल्प में 50 से ज्यादा मचान बनाये गये थे। दोपहर 4 बजे से दूसरे दिन सुबह 8 बजे तक 100 से ज्यादा वन्यजीव प्रेमियों ने मचान से निसर्गानुभव किया।
ये वन्यजीव नजर आए
नागलवाड़ी में 244 वन्यजीव देखने को मिले, जिसमें एक बाघ व 2 तेंदुओं के अलावा सांभर वन्यजीव, भालू, हिरण, जंगली सुअर, नीलगाय, बंदर, मोर आदि वन्यजीव शामिल थे।
पवनी में 207 वन्यजीव देखे गए, जिसमें 1 बाघ से साथ सांभर, भालू आदि वन्यजीव थे।
पेंच व्याघ्र प्रकल्प (बफर) में 451 वन्यजीव देखे गए, जिसमें 2 बाघ, 2 तेंदुए, 59 सांभर, 3 भालू, 127 हिरण, जंगली सुअर, नीलगाय 16 आदि हैं।
कुही (वन्यजीव) में 165 वन्यजीव देखे गए, जिसमें बाघ व तेंदुए का दीदार नहीं हुआ।
उमरेड में 183 वन्यजीव नजर आए, पर इसमें भी बाघ व तेंदुए नहीं दिखे।
पवनी में करांडला में 195 वन्यजीवों में बाघ, तेंदुए का दीदार नहीं हो सका।
Created On :   15 May 2025 11:44 AM IST