- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीजेआई गवई करेंगे संविधान...
Nagpur News: सीजेआई गवई करेंगे संविधान प्रास्ताविका पार्क का लोकार्पण, निमंत्रण देने जाएंगे कुलगुरु

- जून के आखिरी सप्ताह में कार्यक्रम की संभावना
- जनवरी में सीनेट सभा में हुआ था विचार-विमर्श
- अगले सप्ताह निमंत्रण देने जाएंगे कुलगुरु
Nagpur News. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर अमरावती रोड स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय परिसर में बनाए गए संविधान प्रास्ताविका पार्क का लोकार्पण सर्वोच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई के हाथों से होने वाला है। जून 2025 के आखिरी सप्ताह में यह कार्यक्रम होने की संभावना है। जनवरी 2025 में हुए नागपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सभा में विचार-विमर्श किया गया था कि विदर्भ सुपुत्र जस्टिस गवई के हाथों से ही संविधान प्रास्ताविका पार्क का लोकार्पण कराया जाए।
इस कारण टलता रहा कार्यक्रम
14 अप्रैल 2023 को नागपुर विश्वविद्यालय ने प्रास्ताविका पार्क का लोकार्पण करने का निर्णय लिया था। काम पूरा नहीं होने की वजह से लोकार्पण को लेकर काफी विरोध हुआ था। इसके चलते उद्घाटन रोका गया। शायद 2024 में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती के दिवस पर प्रास्ताविका पार्क का लोकार्पण होने की संभावना थी, लेकिन धीमे चल रहे काम और प्रशासन द्वारा कब तक काम पूरा होगा, इसकी कोई स्पष्टता ना होने के कारण 14 अप्रैल 2024 को भी इस संविधान प्रास्ताविका पार्क का लोकार्पण नहीं हो पाया। काम में हो रही देरी पर विवि ने बताया था कि, विधि महाविद्यालय परिसर अमरावती रोड पर उड़ानपुल निर्माण का काम चल रहा है। प्रास्ताविका पार्क के सामने से जाने वाली उडान पुल की ऊंचाई निश्चित न होने की वजह से प्रास्ताविका पार्क के महाद्वार का काम रुका है।
इसे बताया गया ऐतिहासिक
लेकिन अब लगभग सभी काम पूरे होने के कारण 2 जनवरी 2025 को हुई सीनेट सभा में डॉ. ओमप्रकाश चिमणकर ने संविधान प्रास्ताविका पार्क का उद्घाटन 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर करने की मांग करते हुए प्रस्ताव रखा था। चिमणकर ने यह भी कहा कि भारत का संविधान लिखने में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन लगे थे। लेकिन विश्वविद्यालय पिछले 8 वर्ष से संविधान प्रास्ताविका पार्क का उद्घाटन नहीं कर सका। इस पर तत्कालीन कुलगुरु ने कहा था कि मार्च 2025 तक संविधान प्रास्ताविका पार्क का काम पूरा किया जाएगा। इसलिए चाहें तो 14 अप्रैल 2025 काे प्रास्ताविका पार्क का उद्घाटन किया जा सकता है। इसके अलावा भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। इसके बाद नागपुर के मूल निवासी न्यायमूर्ति भूषण गवई भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले हैं। अगर उनके हाथों से प्रास्ताविका पार्क का उद्घाटन होता है, तो यह एक ऐतिहासिक घटना होगी। इस पर सीनेट सभा में विचार विमर्श किया गया था।
अगले सप्ताह निमंत्रण देने जाएंगे कुलगुरु
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य रविशंकर मोर ने बताया कि, संविधान प्रास्ताविका पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम का सीजेआई भूषण गवई को निमंत्रण देने प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे और वह खुद अगले सप्ताह जाने वाले हैं। साथ ही, उन्होंने यह कार्यक्रम जून महीने के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना भी जताई है।
शेष काम 15 दिन में पूरे करने के निर्देश : प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे ने बुधवार को ही संविधान प्रास्ताविका पार्क का निरीक्षण किया। अगले महीने इस पार्क का लोकार्पण होने वाला है, इसलिए आगामी 15 दिनों में शेष सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए। यहां निर्मित भव्य प्रवेशद्वार, निर्माणाधीन बगीचा सहित विभिन्न कार्यों की जानकारी उन्होंने ली। इस अवसर पर प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. सुभाष कोंडावार, प्रभारी कुलसचिव डॉ. संजय कवीश्वर, प्राचार्य डॉ. रविशंकर मोर, नासुप्र के सहायक अभियंता पंकज पाटील, विश्वविद्यालय अभियंता विनोद इलमे, उद्यान अधीक्षक प्रवीण गोतमारे, आर्किटेक्ट डॉ. तारिका दगडकर, अभियंता महेंद्र पाटील के साथ अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
2 करोड़ 63 लाख की निधि मंजूर
2019 को संविधान दिवस पर इस संविधान प्रस्तावना पार्क का भूमिपूजन किया गया। गिरीश गांधी के अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। समिति की देख-रेख में नासुप्र द्वारा पार्क का निर्माण प्रस्तावित था। समिति के प्रस्ताव पर सामाजिक न्याय विभाग ने 2 करोड़ 63 लाख रुपये मंजूर किये थे। इसके चलते संविधान प्रस्तावना पार्क तैयार करने का पूरा काम लोक निर्माण विभाग को दिया गया था।
Created On :   16 May 2025 4:19 PM IST