Nagpur News: डेवलपर्स से 76 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डेवलपर्स से 76 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • दूसरे की जमीन बेच दी
  • झांसा देकर राठी दंपति ने बिक्रीपत्र किया तैयार

Nagpur News शहर के एक जाने माने बिल्डर व डेवलपर्स के साथ एक दंपति द्वारा 76 लाख की धोखाधड़ी करने का प्रकरण सामने आया है। इस मामले में सीताबर्डी पुलिस ने बिल्डर व डेवलपर्स दिलीप प्रल्हादराय अग्रवाल (49) की शिकायत पर आरोपी जया राठी और उसके पति पंकज राठी के खिलाफ धारा 406, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा जा सकता है।

96 लाख में हुआ था जमीन का सौदा :पुलिस के अनुसार गौरी हाईट्स, रामदासपेठ निवासी दिलीप अग्रवाल का ले-आउट डालकर प्लाॅट बिक्री, डुप्लेक्स व फ्लैट खरीदी-बिक्री का व्यवसाय है। उनका रामदासपेठ में संदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का कार्यालय है। दिलीप की जया और पंकज राठी, शिवाजी नगर, अंबाझरी से जान-पहचान थी। 1 नवंबर 2020 से 30 जुलाई 2021 के बीच राठी दंपति ने मिलीभगत कर दिलीप अग्रवाल से धोखाधड़ी की। दिलीप का आरोप है कि, जया राठी ने लावा, नागपुर भोगवटदार वर्ग 1 (भूमि स्वामी), खाता क्र.-50 में 0.60 आर जमीन संबंधी दस्तावेज दिखाए।

दंपति ने पैसे की जरूरत बताकर उक्त जमीन का सौदा दिलीप अग्रवाल के साथ 96 लाख रुपए में किया। दंपति ने बिक्रीपत्र तैयार कर दिलीप से 76 लाख रुपए ले लिए। जब दिलीप ने जमीन बाबत छानबीन की, तो उन्हें पता चला कि, उक्त जमीन में 50 प्रतिशत जमीन ही जया के नाम पर है। बाकी 50 प्रतिशत जमीन दूसरे के नाम पर थी। जया और पंकज राठी ने दिलीप को भरोसा दिलाया था कि, सारी जमीन जया राठी के नाम पर ही है। इस तरह झांसा देकर राठी दंपति ने बिक्रीपत्र कर दिया। इस मामले की शिकायत सीताबर्डी थाने में की गई। पुलिस ने मामले की जांच-पडताल के बाद अब राठी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

Created On :   19 March 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story