Nagpur News: डॉ. माधवी खोड़े ने कुलगुरु पद का कार्यभार संभाला

डॉ. माधवी खोड़े ने कुलगुरु पद का कार्यभार संभाला
  • प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे ने पदभार सौंपा
  • छात्रों के हित में कार्य करने की जताई मंशा

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरु पद का कार्यभार अपर विभागीय आयुक्त डॉ. माधवी खोडे चवरे ने गुरुवार को संभाला। विश्वविद्यालय के जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन स्थित कुलगुरु कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे ने उन्हें यह पदभार सौंपा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. राजेंद्र काकडे, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्याशाखा अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत माहेश्वरी, वाणिज्य एवं प्रबंधन विद्याशाखा अधिष्ठाता डॉ. संजय कवीश्वर, मानव विज्ञान विद्याशाखा अधिष्ठाता डॉ. शामराव कोरेटी, इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज के अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत कडू, राज्यपाल नामित प्रबंधन परिषद सदस्य डॉ. समय बनसोड, अजय चव्हाण, आईआईएल निदेशक डॉ. निशिकांत राऊत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

छात्रों के हित में शीघ्र निर्णय लेने का संकल्प, परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र : कार्यभार संभालने के बाद डॉ. माधवी खोडे चवरे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थी-केंद्रित बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। ग्रीष्मकालीन-2025 सत्र की परीक्षाएं समय पर आयोजित कर त्वरित परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चार महीने शेष रहते डॉ. बोकारे को हटाया गया : नागपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे का कार्यकाल समाप्त होने में चार महीने शेष रहते ही अचानक उनको कुलगुरु पद से हटाया गया। दिवंगत कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के निधन के बाद जुलाई 2024 में गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. बोकारे को नागपुर विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलगुरु नियुक्त किया गया था।

पूर्णकालिक कुलगुरु की नियुक्ति करें : नागपुर विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक कुलगुरु की नियुक्ति करने की मांग करते हुए सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने राज्यपाल को निवेदन प्रस्तुत किया है। एड. बाजपेयी ने कहा कि अपर विभागीय आयुक्त के पास संपूर्ण विभाग के अन्य कई प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों का भार होता है, जिसके कारण वे अत्यधिक व्यस्त रहते हैं। ऐसे में यह उनके लिए व्यावहारिक रूप से कठिन होगा कि वे विश्वविद्यालय के कार्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।

Created On :   15 March 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story