- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक कुर्सी दो अधिकारी, 27 तक पद पर...
Nagpur News: एक कुर्सी दो अधिकारी, 27 तक पद पर बने रहेंगे अतिरिक्त जिलाधीश ठोंबरे

- दो सप्ताह पहले हुआ था संभाजीनगर में तबादला
- 27 तक पद पर बने रहेंगे अतिरिक्त जिलाधीश ठोंबरे
Nagpur News. अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठांेबरे का पदोन्नती पर विभागीय आयुक्तालय संभाजीनगर में उपायुक्त के पद पर लगभग दो सप्ताह पहले तबादला हुआ। इस बीच राज्य सरकार ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे को अतिरिक्त जिलाधीश के पद पर पदोन्नत किया। उन्हें नागपुर में ही पदस्थापना दी गई है। इधर श्री ठोंबरे की गुजारिश पर सरकार ने उन्हें 27 अप्रैल तक अतिरिक्त जिलाधीश नागपुर के पद पर बने रहने को कहा है। राज्य सरकार ने अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठोंबरे को उपायुक्त पद पर पदोन्नत किया। उन्हें संभाजीनगर आयुक्तालय में उपायुक्त (सिलेक्शन ग्रेड) बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक श्री ठोंबरे ने अन्य जगह तबादला करने का गुजारिश पत्र सरकार को भेजा। सरकार ने उन्हेें 27 अप्रैल तक नागपुर में बने रहने को कहा। इस बीच राज्य सरकार ने हाल ही में उपजिलाधीशों को अतिरिक्त जिलाधीश के पद पर पदोन्नती दी। नागपुर में उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे को नागपुर का अतिरिक्त जिलाधीश बनाया गया है। चूंकि श्री ठांेबरे ने अभी तक चार्ज नहीं छोड़ा, इसलिए श्री महिरे उपजिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर बने है। उनकी पदोन्नती चार्ज संभालने के बाद से प्रभावी मानी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक 27 अप्रैल तक नया आदेश जारी नहीं हुआ तो श्री ठोंबरे को अमरावती विभागीय आयुक्तालय में उपायुक्त के पद पर जाना होगा। श्री महिरे के आदेश में पदलाव होने की संभावना नहीं है। 28 अप्रैल को श्री महिरे अतिरिक्त जिलाधीश का पदभार ग्रहण कर सकते है। फिलहाल निवासी उपजिलाधीश अनुप खांडे छुट्टी पर है आैर श्री महिरे निवासी उपजिलाधीश का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे है।
Created On :   25 April 2025 8:26 PM IST