Nagpur News: नशा करने से टूटते हुए परिवारों की हकीकत बताएगी फिल्म, कलाकारों ने किया अभिनय

नशा करने से टूटते हुए परिवारों की हकीकत बताएगी फिल्म, कलाकारों ने किया अभिनय
  • नागपुर के कलाकारों ने किया है काम
  • उद्देश्य मनोरंजन और समाज में बदलाव लाना है

Nagpur News. नशे की लत और उससे टूटते परिवारों की हकीकत को बयां करती फिल्म ‘तूफान एक नशा’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म को नागपुर के कलाकारों और निर्माताओं ने मिलकर बनाया है, जो इसे खास बनाता है। कहानी एक गंभीर सामाजिक समस्या ‘नशे की लत' पर आधारित है। यह दिखाता है कि नशा किस तरह एक व्यक्ति की जिंदगी के साथ-साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ समाज में बदलाव लाना है। निर्माताओं का मानना है कि यह फिल्म नशा करने वाले युवाओं के साथ-साथ उनके परिवारों को भी सोचने पर मजबूर करेगी। यह एक ऐसी फैमिली फ्रेंडली फिल्म है, जिसे हर उम्र के दर्शक साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म के निर्माता प्रेम धिराल हैं और प्रोड्यूसर धनराज हरडे। कहानी लिखी है राहुल पहाड़े ने। फिल्म में नागपुर के कलाकार धनश्री गाडगे, शक्तिविर धिराल, अश्विन ठाकुर, अविनाश अरोड़ा, नेहा गुरुंग, शिवसिंह राठोड़, राजेश नायडू और तृप्ति ने अभिनय किया है। यह फिल्म एक सशक्त सामाजिक संदेश देती है।

Created On :   13 July 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story