- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बार - बार हो रही बिजली गुल, दिन की...
Nagpur News: बार - बार हो रही बिजली गुल, दिन की तुलना में रात में ज्यादा बढ़ा बिजली का भार

- अधिकांश इलाके अंधेरे में डूबे रहे
- लाइट गुल, सता रहे मच्छर
- जयंती नगरी के फीडर पर शिफ्ट की जाएगी
Nagpur News. बेसा-पिपला नगरपंचायत क्षेत्र में पिछले कई दिनों बिजली कटौती के कारण लोगों की रातों की नींद हराम हो रही हैं। एक ओर भीषण गर्मी से नागरिक जूझ रहे हैं। वहीं बार-बार बिजली गुल की समस्या से परेशानी और बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से इलाके में बिजली कटौती की जारी है। नागरिकों ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के स्थानीय कार्यालय में कईं बार शिकायत की गई, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। बेसा के महावितरण शाखा के संबंधित अधिकारी से बार-बार बिजली गुल होने की समस्या के बारे में पूछने पर उन्होंने दिन की तुलना में रात के समय तीन गुना भार बढ़ने के कारण अथर्वनगरी से लेकर पिपला, पद्मावती नगर आदि क्षेत्र की लाइट बार-बार जा रही है। रात के समय ट्रांसमीटर पर अधिक भार आने के कारण अथर्व नगर की बिजली आपूर्ति जयंती नगरी के फीडर पर शिफ्ट की जाएगी। जिससे बिजली गुल की समस्या से राहत मिलेगी।
इन इलाकों की बिजली आपूर्ति खंडित
बार-बार बिजली जाने की समस्या पिपला क्षेत्र, पद्मावती नगर, ओमकार रोड, विशेषकर अथर्व नगरी जैसे टाउनशिप में विशेष रूप से है, जिसके कारण तीव्र रोष देखा जा रहा है।
अधिकांश इलाके अंधेरे में डूबे रहे
दोपहर के समय बिजली काट दी जाती है। जिससे निवासियों को अपने घर के अंदर गर्मी सहने में असुविधा होती है। गर्मी अपने चरम पर हैं, ऐसे में करीब चार घंटे तक बगैर बिजली के रहना बेहद मुश्किल था। हाल ही में बिजली कटौती तब हुई जब बेसा-पिपला रोड पर एक कंडक्टर टूट गया, जिससे आसपास के इलाके अंधेरे में डूब गए थे। देर रात होने वाली बिजली कटौती निवासियों की नींद उड़ा रही हैं।
क्या कहते हैं नागरिक
छूट रहा पसीना
लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व सुबह भी बिजली गुल हो गई थी। उन्होंने बताया बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित हो रही थी। गुल होने का सिलसिला 2 बजे तक चला। 2 बजे लाइट पूरी तरह से चली गई, जिससे खूब पसीना बहा।
लाइट गुल, सता रहे मच्छर
कल्पना टेंभेकर के मुताबिक रात के समय बिजली जाने से गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। ऊपर से खुले नाले के कारण मच्छर भी अधिक परेशान कर रहे हैं। भीषण गर्मी में लाइट गुल की समस्या का निराकरण करना जरूरी हैं।
जयंती नगरी के फीडर पर शिफ्ट की जाएगी
विनोद नासरे, सहायक अभियंता, महावितरण बेसा शाखा के मुताबिक दिन की तुलना में रात के वक्त तीन गुना भार बढ़ने के कारण बिजली आपूर्ति रुक-रुक कर जा रही हैं। यह समस्या अथर्व नगरी और बड़े टॉउनशिप में अधिक आ रही है। इस समस्या का विकल्प ढूंढ लिया गया है। अथर्व नगरी की बिजली आपूर्ति जयंती नगरी के फीडर पर शिफ्ट की जाएगी। इससे बिजली बार-बार नहीं जाएगी।
Created On :   20 April 2025 4:51 PM IST