Nagpur News: गेमिंग की लत ने इंजीनियर को बनाया चोर, कक्कड़ ज्वेलरी शॉप से लेकर भागा था ब्रेसलेट

गेमिंग की लत ने इंजीनियर को बनाया चोर, कक्कड़ ज्वेलरी शॉप से लेकर भागा था ब्रेसलेट
  • युवा जाने-अंजाने में अपराध की दलदल में फंस रहे
  • गेमिंग की लत है बहुत बुरी

Nagpur News. गेमिंग की लत के चक्कर में युवा जाने-अंजाने में अपराध की दलदल में फंस रहे हैं। तहसील थानांतर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक युवा इंजीनियर चोरी का आरोपी बन गया है। वह इतवारी स्थित कक्कड़ ज्वेलर्स में ब्रेसलेट खरीदने के बहाने घुसा। दो ब्रेसलेट हाथों में पहनकर देखा। उसके बाद वाहन से क्रेडिट कार्ड लेकर आने के बहाने ब्रेसलेट लेकर भाग गया। दुकानदार ने उसका करीब पीछा किया, लेकिन वह पकड़ से दूर हो गया। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम परसराम डुकरे (29), प्लॉट नंबर 28, कीर्ति नगर दिघोरी हुड़केश्वर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्रेडिट कार्ड का बनाया बहाना

पुलिस के अनुसार आरोपी को गेमिंग की लत है, जिससे वह लाखों रुपए का कर्जदार हो गया। इस कर्ज को उतारने के चक्कर में वह चोर बन गया। इतवारी में कक्कड़ ज्वेलर्स नाम की दुकान पर शुभम शनिवार को पहंुचा और दो ब्रेसलेट खरीदने की बात की। दुकानदार ने उसे ब्रेसलेट दिखाया। पसंद आने की बात कहकर वह दोनों ब्रेसलेट हाथ में पहन लिया। इसके बाद वाहन की डिक्की में क्रेडिट कार्ड पड़ा होने की बात कहकर दुकान से बाहर निकला। दुकानदार उसके पीछे-पीछे गया, लेकिन वह दोपहिया वाहन से फरार हो गया। दुकानदार ने तहसील थाने में शिकायत दर्ज कराई।

24 घंटे के अंदर धर-दबोचा

मामले की जांच क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 के दस्ते ने संयुक्त रूप से शुरू की। उपनिरीक्षक मधुकर काटोके व सहयोगियों ने आस-पास के इलाके, गुप्त सूचना व सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। दस्ते ने उसे गिरफ्तार कर 4.80 लाख रुपए के 48 ग्राम के दो सोने के ब्रेसलेट, 80 हजार रुपए की दोपहिया वाहन और 15 हजार रुपए का मोबाइल फोन सहित करीब 5.75 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी को जब्त माल के साथ तहसील पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वारदात के 24 घंटे के अंदर दस्ते ने आरोपी को धर-दबोचा। आरोपी अच्छे परिवार से संबंध रखता है। उसकी पत्नी और भाई बैंक में हैं। पिता भी स्कूल में नौकरी पर थे।

गिड़गिड़ा रहा था

शुभम को अपनी गलती पर पछतावा हो रहा था। वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन गेमिंग की लत ने उसे चोर बना दिया था। उसकी यह करतूत सराफा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   1 Sept 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story