- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हादसा टला, अब समिति बताएगी मालगाड़ी...
Nagpur News: हादसा टला, अब समिति बताएगी मालगाड़ी में आग की भयावहता

- नागपुर में हो सकता था जलगांव की तरह बड़ा हादसा
- जीआरपी कर्मचारियों ने तेलंगाना एक्सप्रेस के यात्रियों को संभाला
Nagpur News नागपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर में डीजल से भरी रैक को ले जा रही मालगाड़ी बड़े हादसे का शिकार होने से बची। एक टैंकर में आग लगी और अफरा-तफरी मच गई। ठीक इसके बगल में तेलंगाना एक्सप्रेस यात्रियों से ठसाठस भरी थी। आग देखते ही तेलंगाना एक्सप्रेस के यात्री पैनिक हो गये। इससे पहले कि वह घबराकर बाहर कूदते यहां तैनात जीआरपी के कर्मचारियों ने उन्हें संभाल लिया, वरना नागपुर स्टेशन पर भी जलगांव ट्रेन हादसे जैसे हालात हो सकते थे।
जलगांव का मंजर खौफनाक था : हाल ही में महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक ट्रेन की चेन पुलिंग के बाद आग की अफवाह उड़ी थी। इस गाड़ी के यात्री घबराकर ट्रेन से बाहर कूदने लगे और दूसरी तरफ से आने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इसमें कई यात्रियों की जान चली गई थी। रविवार को नागपुर स्टेशन पर हुआ हादसा इस घटना की पुनरावृत्ति कर सकता था, यदि समय पर जीआरपी के जवान आकर यात्रियों को नहीं संभालते।
जीआरपी के जवानों ने संभाला मोर्चा : दरअसल, मालगाड़ी में आग लगने के बाद शोर शराबा होने लगा। ब्लॉस्ट की तरह आवाज भी हुई, जिसके बाद गाड़ी में आग लगने की घटना तेजी से परिसर में फैली। इससे तेलंगाना एक्सप्रेस के यात्री पैनिक हो गये। अनेक यात्री ट्रेन से कूदकर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर भागने की कोशिश में थे, लेकिन सही समय पर जीआरपी के जवानों ने उद्घोषना करना शुरू कर दिया। उन्होंने तेलंगाना के यात्रियों को सुरक्षित होने की बात कही, साथ ही गाड़ी से बाहर न आने की चेतावनी दी। कुछ जवान ट्रेन के भीतर जाकर यात्रियों को संभालने लगे। इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना एक्सप्रेस में लगे अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास भी किया, जिससे काफी हद तक आग काबू में आ गई थी। प्लेटफार्म नंबर दो पर लगातार गाड़ियों का आवागमन शुरू रहता है, ऐसे में यदि तेलंगाना एक्सप्रेस के यात्री पैनिक होकर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर भागते तो जलगांव की तरह नागपुर स्टेशन पर भी हादसा हो सकता था। सही समय पर जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल चंदु भोयर, कॉन्स्टेबल मनोज मेश्राम, अमित मिश्रा ने सराहनीय काम किया।
ओएचई से चिंगारियां निकलने से आग : रेलवे की ओर से बताया जा रहा है, कि नीचे से किसी तकनीकी कारणों से घर्षण होने से आग लगी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार घटना के बाद तेलंगाना के यात्रियों ने बताया कि, ओएचई से चिंगारियां गिरने से आग लगी थी। फिलहाल रेलवे ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को इसकी घटना की जांच के लिए बुलाया गया है। सोमवार को दिन भर अधिकारी इसकी जांच में लगे थे।
घटना की जांच के लिए कमेटी गठित : रविवार को हुए इस हादसे की गंभीरता देखते हुए घटना का कारण जांचने के लिए रेलवे ने एक कमेटी गठित की है। इस कमेठी में रेलवे के सेफ्टी, कमर्शियल, ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारियों के साथ आईओसी के अधिकारी शामिल हैं। टीम के सदस्य घटना की जांच में लगे हैं। आग किस कारण से लगी, इस बारे में जांच रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाने वाली है।
जल्द ही कारण सामने आएगा : ओएचई की जांच की गई है, इसमें कोई दिक्कत नहीं दिखी। आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसमें रेलवे विभाग के अधिकारी व आईओसी के अधिकारी शामिल हैं। जल्द ही कारण सामने आएगा। -अमन मित्तल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल
Created On :   18 Feb 2025 4:04 PM IST