- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावन माह के पवित्र सोमवार को...
Nagpur News: सावन माह के पवित्र सोमवार को मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़

- जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, व्रत-पूजन और शिव नाम के जयकारों की गूंज
- सोमवार को मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़
Nagpur News. उपराजधानी में सावन माह के पवित्र सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ती देखी जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, व्रत-पूजन और शिव नाम के जयकारों की गूंज सुनाई दी। लोग गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए खड़े दिखे। श्रद्धालु बेलपत्र, दूध, दही, शहद, फल और पुष्प चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं। सावन सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व होता है, मान्यता है कि इस दिन शिव की उपासना से समस्त कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है और श्रद्धालु उपवास रखकर पूरे दिन शिव भक्ति में लीन रहते हैं। सुरक्षा और व्यवस्था हेतु प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जाते हैं ताकि भक्तजन शांतिपूर्ण ढंग से पूजा कर सकें।
नागपुर में प्रमुख शिव मंदिर
1. तेलनखेड़ी मंदिर - नागपुर से लगभग 5 किमी दूर, यह प्राचीन शिव मंदिर है जहां सावन सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है ।
2. पंचमुखी महादेव मंदिर, धरमपेठ - यह धरमपेठ इलाके में स्थित प्रमुख मंदिर है, जहां सावन के दौरान विशेष पूजा एवं जलाभिषेक का क्रम चलता है ।
3. कालयनेश्वर मंदिर, महाल - महल स्थित यह मंदिर सावन में रौनक से सजता है और शिव भक्तों की उपस्थिति रहती है
4. सूराबर्डी शिव मंदिर - यह एक भव्य संरचना है जिसमें भगवान शिव के साथ माता पार्वती व गणेश जी की मूर्तियां भी हैं। परिसर में आध्यात्मिक शांति का अनुभव मिलता है ।
5. अंभोरा शिव मंदिर - जिले में लगभग 65 किमी दूर स्थित, यह एक बहुत पुराना शिव मंदिर है, जहां पांच नदियों का संगम होता है। यह स्थल पर्यटन और धार्मिक दोनों दृष्टियों से प्रसिद्ध है ।
6. हेमदपंती शिव मंदिर - नागपुर से लगभग 42 किमी दूरी पर सावर तालुका में स्थित, यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है जहाँ संगमरमर का शिवलिंग स्थापित है
Created On :   14 July 2025 9:46 PM IST