Nagpur News: विधायक जोशी से अच्छे संबंध, तुम्हारी पत्नी की मनपा में नौकरी पर लगा दूंगा

विधायक जोशी से अच्छे संबंध, तुम्हारी पत्नी की मनपा में नौकरी पर लगा दूंगा
  • दिया झांसा, 4.5 लाख रुपए हड़पे
  • वसूली की शिकायत
  • पुलिस से की शिकायत

Nagpur News. विधान परिषद सदस्य संदीप जोशी के माध्यम से मनपा में नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। सोमवार को इस मामले की शिकायत विधायक जोशी ने पुलिस विभाग के क्राइम ब्रांच के उपायुक्त को दी है। जांच का निवेदन किया गया है। पुलिस ने पूछताछ शुरू की है। इस बीच खबर है कि मामले में सुलह का प्रयास किया जा रहा है। नीलेश नामक युवक ने 2 अगस्त को विधायक जोशी को लिखित शिकायत दी। नीलेश ने लिखा है कि अभय नामक व्यक्ति ने उससे धोखाधड़ी की है।

सचेत रहें

जानकारी के अनुसार, नीलेश व अभय परिचित हैं। नीलेश की पत्नी ने मनपा में नौकरी के लिए आवेदन किया है। अभय ने नीलेश से कहा कि, उसका विधायक संदीप जोशी से अच्छा संबंध है। वह जोशी के माध्यम से उसकी पत्नी को मनपा में नौकरी पर लगा देगा। इसके लिए अभय ने नीलेश से साढ़े चार लाख रुपए लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगी। रुपये वापस मांगने पर अभय बहाने बनाने लगा। नीलेश ने कहा है कि, उसने नकद में रुपए दिए थे। विधायक संदीप जोशी ने शिकायत मिलने पर जांच की मांग के साथ पुलिस उपायुक्त को अपनी ओर से शिकायत पत्र दिया है। जोशी ने कहा है कि, वे अभय को नहीं जानते हैं। मनपा या किसी भी विभाग में नौकरी के लिए उन्होंने किसी की अनुशंसा नहीं की है। उनके नाम पर नाैकरी लगाने का भरोसा दिलाने वालों से सचेत रहने का आह्वान भी जोशी ने किया है। उधर अभय ने कहा है कि, मामले में नीलेश को गलतफहमी हुई होगी। यह धोखाधड़ी का विषय नहीं है।

वसूली की शिकायत

इससे पहले भी नेताओं के नाम पर वसूली की शिकायत सामने आती रही है। मध्य नागपुर के विधायक प्रवीण दटके के माध्यम से विविध सरकारी योजनाआें का लाभ दिलाने की शिकायत चर्चा में थी। विधायक दटके ने पुलिस से शिकायत कर कहा था कि, इस तरह की वसूली से उनका कोई संबंध नहीं है। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी सरकारी योजनाआें के नाम पर रुपए की मांग करने वालों से सचेत रहने का आवाहन किया था।

Created On :   12 Aug 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story