Nagpur News: कार चालक छात्रा की दादागीरी, बाइक सवार को टक्कर मारी फिर हंगामा भी किया

कार चालक छात्रा की दादागीरी, बाइक सवार को टक्कर मारी फिर हंगामा भी किया
  • पुलिस के अनुसार-नशे की हालत में थी
  • बाइक सवार को टक्कर मारी फिर हंगामा भी किया

Nagpur News. राम कूलर चौक में शनिवार को एमबीबीएस छात्रा ने कार से दोपहिया वाहन चालक को टक्कर मारी। उक्त महिला डॉक्टर ने राम कूलर चौक, कोतवाली थाना और मेयो अस्पताल में जमकर हंगामा किया। विभिन्न धाराओं के तहत डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रताप नगर नाग भूमि ले-आउट निवासी डॉ. शिप्रा लोनारे (30) एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। शनिवार की सुबह करीब दस बजे के दौरान शिप्रा अपनी कार से सीपी एन्ड बेरार कॉलेज मार्ग से राम कूलर चौक की ओर जा रही थी। उसके साथ एक व्यक्ति भी था। तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिप्रा ने राम कूलर चौक में दोपहिया वाहन चालक दीक्षित नामक इलेक्ट्रिशन को टक्कर मारी। दीक्षित बाल-बाल बचा, लेकिन उसका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसे लेकर शिप्रा ने दीक्षित के साथ जमकर गाली-गलौज की। हंगामा खड़ा करने से कुछ देर के लिए मार्ग का यातायात जाम हो गया। किसी ने सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। कोतवाली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कराडे महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। महिला पुलिस की मदद से शिप्रा को काबू में किया गया। थाने में लाने के बाद भी उसका हंगामा जारी रहा।

पुलिस के अनुसार-नशे की हालत में थी

पुलिस का मानना है कि वह नशे की हालत में वाहन चला रही थी। जांच-पड़ताल करने के लिए उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, तो वहां पर भी उसने अभद्र बर्ताव किया। चिकित्सकों को खून का नमूना नहीं लेने दे रही थी। घटित प्रकरण में शिप्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 324 (4) और 352 तथा मोटर वाहन अधिनियम धारा 184 और 185 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   4 May 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story