Nagpur News: कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास और सुखद जीवन पर जोर दें : दोडके

कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास और सुखद जीवन पर जोर दें : दोडके
  • सैप मॉड्युल पर हुआ प्रशिक्षण
  • संपूर्ण विवरण तुरंत उपलब्ध होगा

Nagpur News महावितरण के नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने कहा कि मानव संसाधन विभाग कर्मचारियों को केवल वेतन और वित्तीय लाभ देने तक सीमित न रहते हुए, उनके सर्वांगीण विकास, सुखद जीवन और उन्हें 'मानव' बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वे काटोल रोड स्थित विद्युत भवन के प्रशासनिक कार्यालय में अनुशासनात्मक कार्रवाई पर सैप मॉड्यूल के प्रादेशिक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्य अभियंता श्री दोडके ने कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने ज्ञान को बढ़ाएं और उन्हें हर जानकारी प्रदान करके उनके जीवन को और अधिक सुखद बनाएं। उन्होंने कहा कि तकनीकी और वित्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम के तनाव में रहते हैं और मानव संसाधन विभाग ने उनका तनाव कम करने के लिए काम करना चाहिए। महावितरण के तकनीकी, लेखा और वित्त विभागों को मिलकर महावितरण की छवि को निखारने के लिए काम करना चाहिए।

कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का संपूर्ण विवरण तुरंत उपलब्ध कराने के लिए महावितरण के मुख्य कार्यालय द्वारा यह 'सैप मॉड्यूल' विकसित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्राप्त सुझावों पर विचार करने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। नागपुर प्रादेशिक कार्यालय के अंतर्गत मानव संसाधन विभाग के सभी अधिकारियों को इस मॉड्यूल की कार्यप्रणाली और इसके उपयोग की जानकारी प्रदान करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर महावितरण के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भूषण कुलकर्णी ने दैनिक कार्य में इस मॉड्यूल की सहायता और महत्व के बारे में बताया। इस दौरान, मुख्यालय के सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ज्ञानदा नीलेकर, वैभव थोरात, तुषार घरात और विवेक पाटील ने उपस्थित अधिकारियों को इस मॉड्यूल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में प्रात्यक्षिक के साथ इस मॉड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जबकि दूसरे सत्र में शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही, मॉड्यूल में मौजूद त्रुटियों, अपेक्षित सुधारों और क्षेत्रीय कार्यालयों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गई। नागपुर प्रादेशिक निदेशक कार्यालय के अंतर्गत मानव संसाधन विभाग में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और उप प्रबंधक प्रशिक्षण में शामिल हुए।


Created On :   25 July 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story