Nagpur News: सड़क पर चाबी बनवालो चिल्लाते हुए घरों को निशाना बनाने वाले दो धराए, एमपी के हैं रहवासी

सड़क पर चाबी बनवालो चिल्लाते हुए घरों को निशाना बनाने वाले दो धराए, एमपी के हैं रहवासी
  • सीसीटीवी फुटेज की मदद से यूनीट क्रमांक 2 की टीम की कार्रवाई
  • आरोपियों को धर दबोचा
  • अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर भागे

Nagpur News : चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी वारदातों में शामिल अंतरराज्यीय स्तर के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया गया है। आरोपियों ने चाबी बनवाने के बहाने से सदर थाना क्षेत्र के मकान से सोने के आभूषण उड़ाए थे। मोहन नगर खलाशी लाइन निवासी चंद्रलेखा दिवाकर याटावार उम्र 60 वर्ष जब 13 सितंबर 2024 की दोपहर डेढ़ बजे घर की गैलरी में खड़ी थीं। उस दौरान आरोपी अजय सिंह सिंधा सिंह तिलपीतिया उम्र 26 वर्ष और जसपाल रामसिंह पतलेले उम्र 21 वर्ष (दोनों मध्य प्रदेश के धार जिला निवासी) चाबी बनवालों चिल्लाते हुए जा रहे थे। चंद्रलेखा को उसके घर की अलमारी की चाबी बनवानी थी। इस कारण उसने उन्हें आवाज दी और ऊपर बुला लिया।

अलमारी की चाबी बनवाते वक्त आरोपियों ने चिद्रलेखा को पानी लाने के बहाने भेजा और उसकी अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर भाग गए। प्रकरण को हंगामा हुआ, संबंधित सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अपराध शाखा के यूनिट क्रमांक दो की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बरामद फुटेज के आधार पर आरोपियों का पहले का अपराधिक रिकार्ड देखा गया। इसके बाद जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने प्रकरण को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। चोरी का माल उन्होंने अपने गांव में ही छुपाकर रखा है। जिससे उन्हें संबंधित सदर थाने के सुपुर्द किया गया है। यह भी पता चला कि वारदात को अंजाम देने के पहले आरोपी चाबी बनवाने के बहाने घरों में प्रवेश करते हैं। सुनसान माहौल देखकर प्रकरण को अंजाम देते है। इससे उनके खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।

मामले को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से भाग जाते थे। जिससे लंबे समय तक वे पुलिस की नजरों से बचते रहे हैं। ताजा मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शनिवार दोपहर उन्हें अवकाशकालिन अदालत में पेश किया गया था। अपराध शाखा के ऊपर आयुक्त संजय पाटील, उपायुक्त राहुल माखनिकर, सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में मामले की जांच पड़ताल जारी है। और चौकाने वाले खुलासे होने की संभावनाए व्यक्त की जा रही हैं।

Created On :   5 Oct 2024 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story