- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में लोहा कारोबारियों के दो...
Nagpur News: नागपुर में लोहा कारोबारियों के दो नए ठिकानों पर मारा छापा , 5 आरोपी गिरफ्तार
- 155 करोड़ की हेराफेरी का मामला
- पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण दस्तावेज
Nagpur News कुख्यात लोहा कारोबारी बंटी उर्फ संतोष शाहू सहित 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 22 मई तक पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रकरण की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों के दो नए ठिकाने के बारे में पता चलने पर मंगलवार को दोनों ठिकानों पर छापा मारा गया। इन ठिकानों से भी पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं।
बता दें कि, गत दिनों पुलिस की टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डिमे के नेतृत्व में आरोपी बंटी शाहू , उसके भाई जयेश शाहू (36), कपिल हाईट्स, इमामवाड़ा, ब्रिजकिशोर मनियार (59), शंकर नगर, ऋषि लाखानी (21), शास्त्री नगर और आनंद हरड़े (33), सूर्य नगर कलमना निवासी के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। इस दौरान पुलिस ने 24.15 लाख रुपए नकद सहित 41 लाख रुपए का माल जब्त किया था।
जब्त मोबाइल फोन के सीडीआर निकालने के लिए भेज दिए गए है। आरोपियों द्वारा केवल 2 लोगों के नाम पर कंपनियां बनाकर 155 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने की जानकारी सामने आई है। आरोपी फर्जी कंपनियां बनाकर काली कमाई को वाइट मनी में तब्दील करने का काम करते थे। इस गिरोह में शामिल बंटी सहित 8 आरोपियों पर लकड़गंज थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
Created On :   21 May 2025 1:55 PM IST