Nagpur News: डिग्री प्रवेश के लिए छात्रों को कॉलेज जाकर भरना पड़ेगा आवेदन

डिग्री प्रवेश के लिए छात्रों को कॉलेज जाकर भरना पड़ेगा आवेदन
  • यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया बंद
  • प्रवेश लेने के लिए छात्रों की भागदौड़ शुरू

Nagpur News बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही, प्रथम वर्ष की डिग्री में प्रवेश लेने के छात्रों की भागदौड़ की शुरू हो गई है। नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्नित कॉलेज में डिग्री प्रवेश के पहले विवि के पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक था। इस वर्ष विवि के पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। अब छात्रों के जिस काॅलेज में प्रवेश लेना है, वहां जाकर आवेदन भरना है। यही कारण है कि इस वर्ष छात्रों की परेशानी बढ़ी है।

कॉलेजों को सभी अधिकार दिए : नागपुर विश्वविद्यालय के संलग्नित कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में एकरूपता रहे, इसलिए विवि द्वारा प्रवेश का कॉमन शेड्यूल जारी किया जाता था। लेकिन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेश से पहले पंजीकरण की प्रक्रिया को बंद करने और जब छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेता है, उसी समय उसका नामांकन पत्र भरने का निर्णय 2 जनवरी 2025 को आयोजित सीनेट सभा में लिया गया। इसके अनुसार, विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक पत्र परिपत्र जारी कर वर्ष 2025-26 के लिए यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसमें इस बार विवि प्रशासन ने प्रथम वर्ष के लिए कॉलेजों को सभी अधिकार दे दिए हैं। डिग्री प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए कॉलेज को अपने स्तर पर 17 अप्रैल 2025 के शैक्षणिक समय-सारिणी तहत यह प्रक्रिया पूरी करनी है। बता दें कि, कॉलेज में डिग्री प्रवेश के लिए आवेदन बिक्री भी शुरू हो गई है।

यूनिवर्सिटी की मॉनिटरिंग नहीं : नियमानुसार मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश देना और प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का पालन होना आवश्यक है। लेकिन अब भी कई जगह न ही मेरिट सूची जारी की जाती है और न ही आरक्षण के नियमों का पालन किया जाता है। इस संबंध में अब तक विश्वविद्यालय की ओर से कोई भी मॉनिटरिंग कमेटी नहीं बनाई गई है।

514 कॉलेजो में एक लाख से अधिक सीटें : नागपुर विश्वविद्यालय में 514 कॉलेजो में डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए एक लाख से अधिक सींटे है। इसमें कला शाखा-40 हजार, वाणिज्य शाखा-30 हजार, विज्ञान शाखा-35 हजार, विधि शाखा-1 हजार 500, गृह विज्ञान-500 और गृह अर्थशास्त्र-600 सीटें हैं।


Created On :   20 May 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story