- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर विश्वविद्यालय करेगा शिक्षकों...
Nagpur News: नागपुर विश्वविद्यालय करेगा शिक्षकों का सम्मान , शिक्षक दिवस पर होगा विशेष समारोह

- शिक्षकों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे
- एक पुरस्कार के लिए ही आवेदन होगा स्वीकृत
Nagpur News राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करेगा। इस समारोह में शिक्षकों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे।
पुरस्कारों की श्रेणियां:
- उत्कृष्ट प्राचार्य, उत्कृष्ट शिक्षक, और उत्कृष्ट शोधकर्ता : प्रत्येक श्रेणी में दो-दो पुरस्कार।
- उत्कृष्ट लेखक और सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षक : प्रत्येक श्रेणी में एक-एक पुरस्कार।
ये पुरस्कार शिक्षक कल्याण निधि के तहत दिए जाएंगे। विद्यापीठ के शैक्षणिक विभागों और संलग्न या स्वायत्त संस्थाओं में पूर्णकालिक कार्यरत प्राध्यापक इसके लिए पात्र होंगे। आवेदकों को कम से कम 10 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव होना चाहिए।
महत्वपूर्ण नियम :
- जिन्हें पहले यह पुरस्कार मिल चुका है, वे इस साल आवेदन नहीं कर सकते।
- इस साल पुरस्कार जीतने वाला व्यक्ति अगले पांच साल तक आवेदन के लिए पात्र नहीं होगा।
- प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। यदि कोई एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन करता है, तो केवल एक श्रेणी के आवेदन पर विचार होगा।
आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक शिक्षकों को अपने आवेदन और सभी आवश्यक दस्तावेज diilrtmnu2017@gmail.com पर ई-मेल करने होंगे। साथ ही, आवेदन की हार्ड कॉपी विद्यापीठ के नवसंशोधन, नवोपक्रम और सहचर्य मंडल को भेजनी होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक है। यह जानकारी संचालक डॉ. रविन जुगादे ने दी।
Created On :   31 July 2025 3:36 PM IST