Nagpur News: मेडिकल के कैंसर रोग विभाग में नई पहल, तंबाकू-खर्रा छोड़ो या फिर 100 रुपए दान में दो

मेडिकल के कैंसर रोग विभाग में नई पहल, तंबाकू-खर्रा छोड़ो या फिर 100 रुपए दान में दो
  • मेडिकल के कैंसर रोग विभाग में सुधार की नई तरकीब
  • हर रोज 5-6 लोग करते डोनेशन

Nagpur News. तंबाकू, गुटखा, खर्रा, खैनी, बीड़ी-सिगारेट, पान मसाला व तंबाकूजन्य पदार्थों आदि के सेवन से कैंसर होता है। बावजूद लोग इन सामग्रियों का सेवन करते हैं। मेडिकल की कैंसर रोग विभाग की ओपीडी में हर रोज औसत 200 मरीज जांच व उपचार के लिए आते हैं। इन मरीजों के साथ जो आते हैं, उनमें से अधिकतर खर्रा, गुटखा खाने वाले होते हैं। बार-बार मना करने पर भी वे मानते नहीं। इसलिए विभाग की कैनकिड्स शाखा में नई पहल की गई है। यहां एक डोनेशन बॉक्स रखा गया है। खर्रा-गुटखा खाकर आने वाले को इस बॉक्स में 100 रुपए दान करने को कहा जाता है। डाेनेशन बॉक्स में जमा राशि का उपयोग कैंसरग्रस्तों के हित में किया जाएगा।

हर रोज 5-6 लोग करते डोनेशन

कैंसर रोग विभाग में कैंसरपीड़ित बच्चों के लिए स्वतंत्र कैनकिड्स शाखा है। यहां बच्चों के कैंसर की जांच, उपचार व उनकी जरुरत की सामग्री उपलब्ध करा दी जाती है। महीना भर पहले विभाग प्रमुख और शाखा प्रमुखों ने सहमति से खर्रा-गुटखा खाकर आने वालों पर लगाम कसने का निर्णय लिया। यहां शौकीनों को सबक सिखाने डोनेशन बॉक्स रखना शुरू किया। खर्रा-गुटखा खाकर आनेवालों से इस बॉक्स में 100 रुपए डालने के लिए कहा जाता है। यहां आनेवाले अधिकतर लोग खर्रा-गुटखा खाने पर सैंकड़ों रुपए खर्च करते है। भविष्य में यही शौक कैंसर को जन्म देता है। लेकिन शौकीनों पर कोई असर नहीं होता। यहां हर रोज 5-6 लोग डाेनेशन करते हैं।

इन पर खर्च होगी राशि

अनुमानत: 500 रुपए प्रति दिन का संकलन होता है। कुछ लोगों के पास देने के लिए 100 रुपए भी नहीं होते। लेकिन उनकी जेब में खर्रा-गुटखा होता है। डाेनेशन बॉक्स में जमा होनेवाली राशि का उपयोग कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए किया जाएगा। इन बच्चों के लिए दवा-इंजेक्शन, उनके लिए जरूरी सामग्री, आपात स्थिति में किसी के पास पैसे न हो, आवाजाही करने की समस्या हो तो इस डोनेशन बॉक्स में जमा राशि से उसकी मदद की जाएगी।

Created On :   16 May 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story