Nagpur News: संपत्ति का ब्योरा आयकर को नहीं देने पर जारी हुआ नोटिस, सब रजिस्ट्रार पर लगेगा जुर्माना

संपत्ति का ब्योरा आयकर को नहीं देने पर जारी हुआ नोटिस, सब रजिस्ट्रार पर लगेगा जुर्माना
  • लापरवाही उजागर होने पर सब रजिस्ट्रार पर लगेगा जुर्माना
  • कई संपत्तियों का ब्योरा छिपाने का आरोप

Nagpur News. 30 लाख से ज्यादा की संपत्ति की रजिस्ट्री होने पर इसका ब्योरा आयकर विभाग को देना अनिवार्य हैै। हिंगना सब रजिस्ट्रार आफिस द्वारा ऐसी संपत्तियों का ब्योरा आयकर विभाग को नहीं दिया गया। आयकर विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन (आईएंडसीआई) विंग ने संबंधित सब रजिस्ट्रार आफिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कई संपत्तियों का ब्योरा छिपाने का आरोप

हिंगना सब रजिस्ट्रार आफिस ने 30-30 लाख से ज्यादा की कई संपत्तियों का ब्योरा आयकर विभाग को नहीं दिया। यह ब्योरा छिपाने से संबंधित व्यक्ति आयकर देने से बच गए। एक तरह से आयकर की चोरी हुई है। आयकर विभाग ने सभी सब रजिस्ट्रार आफिस को एक पोर्टल उपलब्ध कराया है, जिस पर संबंधित ब्योरा अपलोड करना होता है। रिटर्न में संपत्ति व खर्च का ब्योरा मैच नहीं होने पर आयकर विभाग की आईएंडसीआई विंग ने इस दिशा में जांच की, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हिंगना सब रजिस्ट्रार आफिस को नोटिस जारी कर पूरी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। आयकर विभाग द्वारा पांच साल पीछे के सौदों पर ध्यान दिया जा रहा है।।

21 सब रजिस्ट्रार ऑफिस के ब्योरे खंगाले जा रहे

सूत्रों के मुताबिक 2 से 5 साल वाले मामलों में रजिस्ट्री का ब्योरा अपलोड नहीं करने पर गलती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ऐसे मामलों में आयकर विभाग के पास संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अधिकार है। संबंधित अधिकारी का बयान लिया जाएगा। जुर्माना वसूला जा सकता है। यह मामला सामने आने के बाद जिले के सभी 21 सब रजिस्ट्रार आफिस के ब्योरे खंगाले जा रहे हैं।

महावितरण के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी

सदर थानांतर्गत महावितरण के रिटायर्ड अधिकारी के घर से चोर नकदी व गहने सहित करीब 1.60 लाख का माल चुरा ले गए। पागलखाना चौक निवासी मतीन खान वजीर खान (60) ने सदर थाने में चोरी की शिकायत की है। वे 30 जुलाई को घर को ताला लगाकर परिवार के साथ अमरावती गए थे। चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी से नकद 5 हजार रुपए व सोने के गहने सहित करीब 1.60 लाख का माल चुरा लिया। 1 अगस्त को वापस लौटने पर मतीन ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया।

Created On :   3 Aug 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story