- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब चिकित्सा विशेषज्ञ विश्वविद्यालय...
Nagpur News: अब चिकित्सा विशेषज्ञ विश्वविद्यालय को प्रदान करेंगे स्वास्थ्य सुविधाएं

Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के पांच प्रमुख अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन सुविधाओं का लाभ विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु लिया जा सकेगा।
इस समझौता ज्ञापन के हस्तांतरण हेतु विश्वविद्यालय के सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे, प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. सुभाष कोंडावार, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, प्रबंधन परिषद सदस्य वामन तुर्के, सीनेट सदस्य सुनील फुडके, डॉ. पिनाक दंदे, डॉ. सोनलकुमार भगत, डॉ. हरीश राठी, डॉ. पल्लवी अल्सी, डॉ. धीरज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरोज सोमकुंवर, खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. संभाजी भोसले, विद्यार्थी विकास विभाग के निदेशक डॉ. विजय खंडाल और डॉ. प्रकाश इटनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के सभी घटकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रबंधन परिषद के निर्णयानुसार एक समिति का गठन किया गया था। समिति के अध्यक्ष वामन तुर्के और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरोज सोमकुंवर ने शहर के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों और अस्पतालों से संवाद कर इस समझौते को साकार रूप दिया।
सप्ताह में दो दिन उपलब्ध होंगी सेवाएं
समझौते के अनुसार, शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में दो दिन विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही, कुछ विशेषज्ञ अपने-अपने अस्पतालों में भी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इससे विश्वविद्यालय से जुड़े विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा।
समिति ने शहर के प्रमुख अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापन करके विश्वविद्यालय परिवार को स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सुनिश्चित किया है।
इस समिति में वामन तुर्के (अध्यक्ष), अजय चव्हाण (प्रबंधन परिषद सदस्य), सुनील फुडके (सीनेट सदस्य), डॉ. संभाजी भोसले (खेल व शारीरिक शिक्षा निदेशक), डॉ. विजय खंडाल (विद्यार्थी विकास निदेशक), डॉ. प्रकाश इटणकर (सदस्य), एड. अनिकेत टिचकुले (विधि अधिकारी), डॉ. उज्वला डांगे (निमंत्रित सदस्य) और डॉ. सरोज सोमकुंवर (सदस्य सचिव) ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की सफलता में स्वास्थ्य केंद्र के मनीष ठाकरे, निलेश कनेर, सुशील मोकलकर तथा अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
Created On :   8 Aug 2025 5:36 PM IST