- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारिश ने बिगाड़ी सूरत - 130 सड़कें...
Nagpur News: बारिश ने बिगाड़ी सूरत - 130 सड़कें जल जमाव से हुईं बेहद खराब - तीन चरण में होगा काम
- 260 डामर सड़कें फिर बर्बाद
- चमकाने में लगेंगे 14.46 करोड़
- लक्ष्मीनगर, धंतोली और मंगलवारी जोन अव्वल
Nagpur News. भारी बरसात से खराब हुई सड़कों की दुरूस्ती को लेकर मनपा के हॉट मिक्स प्लांट विभाग ने प्रस्ताव बनाया है। बरसात के समाप्त होने और त्योहारों के आगमन से पहले इस कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जाएगा। इस प्रस्ताव में शहर में 120 किमी क्षेत्र में फैली करीब 260 सड़कों को शामिल किया गया है। इन सड़कों में प्राथमिकता से जल-जमाव से बेहद खराब होने वाली 130 सड़कों को भी शामिल किया जाएगा। प्रतिवर्ष बरसात के समाप्त होने के बाद शहर में डामर की सड़कों के बुरे हाल हो जाते हैं। त्योहारों के दौरान सड़कों की बदहाली और गड्ढों को लेकर मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली निशाने पर आ जाती है। गणेशोत्सव और नवरात्रि में खराब सड़कों से नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में मनपा के हॉट मिक्स प्लांट से सड़कों की दुरूस्ती के लिए 14.46 करोड़ रुपए की निधि खर्च करने का फैसला किया गया है। इस निधि से शहर में तीन चरण में प्राथमिकता के साथ सड़कों को डामरीकरण किया जाएगा। मनपा के अभियंताओं ने 120 किलोमीटर (120824.5 मीटर) क्षेत्र में फैली विस्तारित 260 सड़कों को चिन्हित किया है।
लक्ष्मीनगर, धंतोली और मंगलवारी जोन अव्वल
प्राथमिकता से दुरूस्ती के लिए 50 फीसदी से अधिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त 135 सड़कों को पहली सूची में रखा गया है। इसके बाद 50 फीसदी से कम क्षतिग्रस्त 87 सड़कों को दूसरी श्रेणी और तीसरी प्राथमिकता वाली श्रेणी में 38 सड़कों को शामिल किया गया है। शहर में प्राथमिकता से दुरूस्ती वाले इलाकों में लक्ष्मी नगर, धंतोली और मंगलवारी जोन की सड़कों को शामिल किया गया है। लक्ष्मी नगर जोन में 14 पहली सूची में और 16 सड़कें दूसरी सूची में शामिल हैं। इस प्रकार कुल 32 सड़कों का समावेश हैं। धंतोली क्षेत्र में 40 सड़क में से 18 पहली सूची में और 17 दूसरी सूची में शामिल हैं। मंगलवारी जोन में 26 पहली सूची समेत कुल 37 सड़कों का समावेश है। प्रस्ताव में पहली प्राथमिकता वाली श्रेणी में 59,914 मीटर लंबी 135 सड़क पर 7.17 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जबकि दूसरी प्राथमिकता वाली श्रेणी में 38,379 मीटर लंबी 87 सड़क पर 3.83 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तीसरी प्राथमिकता वाली श्रेणी में 22,531.5 मीटर लंबी 38 सड़क पर 3.46 करोड़ रुपये खर्च कर दुरूस्ती को पूरा किया जाएगा।
नई तकनीक से कम खर्च में दुरूस्ती
अभिजीत चौधरी, आयुक्त, मनपा के मुताबिक बरसात के बाद सड़कों की बदहाली को लेकर खासी परेशानी होती है। ऐसे में हाल ही में नई मशीनों के साथ पूरी क्षमता से हॉट मिक्स प्लांट को इस्तेमाल कर सड़कों की दुरूस्ती होगी। त्योहारों में नागरिकों को परेशानी नहीं होगी, वहीं नई तकनीक से कम खर्च में दुरूस्ती भी पूरी होगी।
Created On :   4 Aug 2025 6:59 PM IST