Nagpur News: जिला परिषद स्कूलों का परीक्षा परिणाम 95.72 फीसदी, महक 91.20% अंकों के साथ प्रथम

जिला परिषद स्कूलों का परीक्षा परिणाम 95.72 फीसदी, महक 91.20% अंकों के साथ प्रथम
  • महक मेश्राम सर्वाधिक 91.20% अंकों के साथ प्रथम
  • स्कूलों का परीक्षा परिणाम 95.72 फीसदी

Nagpur News. दसवीं कक्षा की परीक्षा में जिला परिषद स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर हम भी किसी से कम नहीं यह दिखा दिया। जिप स्कूलों का परीक्षा परिणाम 95.72% रहा। नीलडोह जिप स्कूल की छात्रा महम संजयकुमार मेश्राम ने 91.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 468 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, उनमें से 448 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिप स्कूल अंबाझरी का विद्यार्थी अंकित अनंत भारसाकले 91.00% अंक लेकर दूसरे और अंजलि अरविंद मानकर ने 89.80% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इन स्कूलों का 100% परीक्षा परिणाम

- जिप स्कूल नीलडोह (पंस हिंगना)

- जिप हाईस्कूल नांद (पंस भिवापुर)

- जिप हाईस्कूल जवली (पंस भिवापुर)

- जिप हाईस्कूल पांचगांव (पंस उमरेड)

- जिप हाईस्कूल मांढल (पंस कुही)

- जिप हाईस्कूल बोथिया (पंस रामटेक)

- जिप हाईस्कूल वडंबा (पंस रामटेक)

- जिप हाईस्कूल हातला (पटवर्धन)

- जिप कन्या हाईस्कूल सदर (पंस नागपुर)

Created On :   13 May 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story