Nagpur News: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का दायित्व संभालें सामाजिक कार्यकर्ता

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का दायित्व संभालें सामाजिक कार्यकर्ता
  • बड़ी जनसंख्या कृषि व लघु व्यवसाय पर निर्भर
  • किरात समाज के सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा

Nagpur News. कृषि विकास की योजनाओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिलने से समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा-विविध समाज संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का दायित्व भी सामाजिक कार्यकर्ता संभालें।कृषि के अलावा कौशल विकास की विविध योजनाओं का सीधा संबंध समाज विकास से है। देश में अब भी बड़ी जनसंख्या कृषि व लघु व्यवसाय पर निर्भर है। रविवार को किराड धाकड़ समाज सेना महासंघ के सम्मेलन व युवक युवती परिचय कार्यक्रम में शिवराजसिंह बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन गंगा सेलिब्रेशन सभागृह पुनापुर में किया गया। किराड महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान, राज्य के कृषि राज्यमंत्री आशीष जैस्वाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

राष्ट्र विकास में महिलाओं का योगदान बढ़ा

शिवराजसिंह ने आगे कहा-बदलते समय में समाज व देश ने काफी तरक्की की है। लेकिन विकास के जो संसाधन व सुविधाएं हैं उनका और अधिक संगठित तरीके से इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। तकनीकी शिक्षा के बल पर हर क्षेत्र में तरक्की की जा सकती है। समाज व राष्ट्र विकास में महिलाओं का योगदान बढ़ा है। योग्य लोगों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राजस्थान के ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर, नर्मदापुरम मध्यप्रदेश के सांसद दर्शनसिंह चौधरी, पूर्व नागपुर के विधायक कृष्ष्णा खोपड़े, किरात महासभा के महामंत्री रामकुमार मेहता सहित अन्य गणमान्य प्रमुखता से शामिल थे। आयोजकों में दिलीपसिंह सूर्यवंशी, राजेश झाडे, राजेश कोठे, सुरेश बालगोटे का समावेश था।


Created On :   26 May 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story