सेवा भाव: प्रोफेसर पिता का संकल्प आगे बढ़ाने की पहल, इंजीनियरिंग के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

प्रोफेसर पिता का संकल्प आगे बढ़ाने की पहल, इंजीनियरिंग के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
  • सेवा भाव
  • प्रोफेसर पिता का संकल्प आगे बढ़ा रहा बेटा
  • जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
  • नागपुर के कॉलेजों के छात्रों को मिलेगी आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शिक्षा से ही समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े होने की वजह से ज्यादातर गरीब छात्रों को पढ़ाई आधे में ही छोड़नी पड़ती है। उनमें से कुछ परिस्थितियों से हार नहीं मानने वाले छात्र आगे बढ़ जाते हैं। पढ़ाई के लिए वह गांव से शहर भी आ जाते हैं। सरकार की ओर से मिलने वाली स्कॉलरशिप से उनको काफी मदद भी होती है, लेकिन कुछ बच्चों के घर की हालात इतनी खराब होती है कि वो बच्चों के खाने और रहने के लिए भी पैसे नहीं भेज पाते। इस मूल समस्या को ध्यान में रखते हुए सिर्फ पैसों के कारण किसी छात्र की पढ़ाई न रुके, इसलिए इंजीनियरिंग के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

शिक्षा से वंचित न रहें स्टूडेंट

यह पहल नागपुर के कॉलेजों के छात्रों के लिए शुरू की गई है। सर शांतिलाल बडजाते के नाम से यह स्कॉलरशिप दी जाने वाली है। बता दें कि शांतिलाल बडजाते जी. एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रोफेसर थे। शिक्षा क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान रहा है। एस. बी. जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के वह संस्थापक अध्यक्ष थे। आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, इसलिए भी उन्हाेंने काम किया। पिता का यह संकल्प आगे बढ़ाते हुए अब बेटे अनुज बडजाते ने शांतिलाल बडजाते धर्मदाय संस्थान की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की पहल की है। छात्रवृत्ति देने के लिए फंड भी जारी किया गया है। खास बात यह है कि छात्रवृत्ति देने का यह पहला साल होते हुए भी पूरे नागपुर के इंजीनियरिंग काॅलेजों के जरूरतमंद विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकेंगे।

लिया जाएगा इंटरव्यू

नागपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े और जरूरतमंद छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं। पिछले साल पासआउट हुए विद्यार्थी, जिनके पैरेंट्स की वार्षिक आय 5 लाख से कम हो और कोई भी नागपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का वह छात्र हो, ऐसे छात्र अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है। एस. बी. जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट पर यह आवेदन भरना है। बाद में छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा छात्र अप्लाई करें, ऐसी प्राचार्य संजय बडजाते ने अपील की है।

Created On :   6 Nov 2023 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story