हैप्पी नेबरहुड: अपने हों पास बॉय-बॉय डिजिटल प्लेटफार्म, प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वाले विनर्स को पुरस्कार

अपने हों पास बॉय-बॉय डिजिटल प्लेटफार्म, प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वाले विनर्स को पुरस्कार
  • संकल्पना के प्रति खुशियां व्यक्त कीं
  • खट्टे-मीठे अनुभव
  • नई ऊर्जा मिलती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय। अर्थात आलोचक यदि आपका पड़ोसी अथवा मित्र है, तो अपने स्वभाव की चिंता करने की आवश्यकता नहीं। हमारा पड़ोसी बगैर पानी और साबुन के हमारे आचरण को निर्मल बना देता है। ऐसे ही पड़ोसियों की वजह से एच. बी. टाउन के निवासियों में प्रेम बरसता है। सद्भाव और सहयोग की भावना से लबरेज लोग वर्षों से परिवार की तरह रह रहे हैं। दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘हैप्पी नेबरहुड’ ने परस्पर प्रेम की भावना का संदेश देकर इनमें नई चेतना का संचार किया है, साथ ही सुख-दु:ख में पड़ोसियों की भूमिका व जिम्मेदारियों को अहसास कराकर एक नए रिश्ते को प्रस्थापित किया है। यह कहना है पारडी स्थित एच.बी. टाउन के निवासियों का।

संकल्पना के प्रति खुशियां व्यक्त कीं

रविवार को एच.बी. टाउन में आयोजित मनोरंजक ‘हैप्पी नेबरहुड’ कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ ने गीत गाकर पड़ोसियांंे के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त किया, तो किसी ने विविध स्पर्धाओं में भाग लेकर इस अभिनव संकल्पना के प्रति खुशियां जाहिर कीं। कॉलोनी के निवासियों के इस मिलन को अविस्मरणीय बनाने के लिए स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन कॉमेडियन निशांत अजबेले ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका चेतना टांक व कालोनी के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। व्यस्ततम जीवनशैली, मेड बॉक्स और डिजिटल प्लेटफार्म का जीवन में बढ़ता हस्तक्षेप कम करने के साथ ही परिजनों व पड़ोसियों के साथ समय बिताने की आवश्यकता व महत्व का प्रसार करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर द्वारा विशेष पहल करते हुए ‘हैप्पी नेबरहुड’कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

यह रहे विजेता

‘हैप्पी नेबरहुड’ कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित सेल्फी क्वीन स्पर्धा में सेल्फी क्वीन आरती खंडेलवाल बनीं। साजन को सजाना’ स्पर्धा के विजेता सागर सचदेव व पंकज होतचंदानी रहे। ‘बॉल ऑन दि ग्लास’ स्पर्धा में दर्ष अग्रवाल व अलिजा दीवानी, परिधी जैन व भव्या खंडेलवाल की जोड़ी ने जीत दर्ज कर पुरस्कार प्राप्त किया। कपल्स के लिए ‘गेम दी वर्ड’ स्पर्धा में स्वाति व विपुल जैन, सुजिता व विकास जैन, जान्हवी व गजेंद्र गोखले तथा श्वेता व वीरेंद्र पाराशर ने भाग लिया। इस स्पर्धा के विजेता सुजिता व विकास जैन रहे।

खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं

मिथिलेश चौधरी, अध्यक्ष, एच.बी. टाउन के मुताबिक हैप्पी नेबरहुड’ एक नया कान्सेप्ट है, जिसके जरिए दैनिक भास्कर समाज में प्रेमभाव का संदेश प्रसारित कर रहा है। हमें यह आयोजन बेहद पसंद आया। हम पड़ोसियों के साथ अधिकाधिक समय गुजारते हैं। कुछ खट्टे-मीठे अनुभव भी होते हैं। इन अनुभवों में प्रेम की भावना शामिल हो तो संबंध अधिक घनिष्ठ हो जाते हैं।

नई ऊर्जा मिलती है

लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, महासचिव एच.बी. टाउन के मुताबिक आपसी मेल-मिलाप से पड़ोसियों के साथ खुशियां-गम साझा करने का अवसर मिलता है। इससे नई ऊर्जा मिलती है। इस आयोजन के दौरान खेल-खेल में लोग परिवार की तरह घुल-मिल गए थे। यह रोचक व बेहतरीन कार्यक्रम है। परिजनों से पहले पड़ोसी मददगार होते हैं। यह कथन आज सही साबित हुआ है।

नोट : ‘हैप्पी नेबरहुड’ कार्यक्रम का आयोजन यदि आप भी अपनी सोसाइटी, अपार्टमेंट में करना चाहते हैं, तो संपर्क करें : दैनिक भास्कर, विशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फोन क्र. 0712-6642000, मो. क्र.+91-7447443710


Created On :   6 Nov 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story