बीड़गांव-तरोड़ी (खुर्द)-पांढुर्णा नगर पंचायत की अधिसूचना जारी

  • नगर परिषद तथा नगर पंचायत का दर्जा देने का सिलसिला शुरू
  • पांढुर्णा नगर पंचायत की अधिसूचना जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर से सटी ग्राम पंचायतों को जनसंख्या के आधार पर नगर परिषद तथा नगर पंचायत का दर्जा देने का सरकार ने सिलसिला शुरू किया है। मनपा के वाठोड़ा-भांडेवाड़ी सीमा से सटे गट ग्राम पंचायत बीड़गांव-तरोड़ी (खुर्द) व गट ग्राम पंचायत खेड़ी अंतर्गत पांढुर्णा ग्राम को एकत्रित कर नगर पंचायत का दर्जा देने की राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना जारी की है।

दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

गट ग्राम पंचायत बीड़गांव-तरोड़ी (खुर्द) की सीमा में प्रधानमंत्री आवास योजना तरोड़ी खुर्द खसरा क्रमांक 63 और खसरा क्रमांक 62 कॉलोनियां बसाए जाने से लगभग 15 हजार जनसंख्या वृद्धि हुई है। इन कॉलोनियाें में नागपुर शहर से नागरिक स्थानांतरित हुए हैं। ग्राम पंचायत की जनसंख्या बढ़ने से कामठी पंचायत समिति की बैठक में नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। ग्राम पंचायत को पत्र भेजकर प्रस्ताव मंगवाया गया। प्रस्ताव प्राप्त होने पर उसे सरकार के पास भेजा गया। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने उसे मंजूरी प्रदान कर खेड़ी-पांढुर्णा गट ग्रापं के पांढुर्णा ग्राम के साथ गट ग्रापं बीड़गांव-तरोड़ी (खुर्द) को एकत्रित कर नगर पंचायत का दर्जा देने की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी करने की तारीख से 30 दिन के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में आपत्ति दर्ज करने की मोहलत दी गई है। प्राप्त होनेवाली आपत्ति पर सुनवाई लेकर भविष्य में अंतिम घोषणा की जाएगी।

Created On :   1 Sept 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story