ऑनलाइन: अब कैशलेस हुई आपली बस सेवा, यात्रियों के लिए मनपा ने जारी की सुविधा

अब कैशलेस हुई आपली बस सेवा, यात्रियों के लिए मनपा ने जारी की सुविधा
  • यात्रियों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरु हुई
  • 5 अगस्त को आपली बस डिजिटल टिकट दिवस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के परिवहन विभाग ने आपली बस यात्रियों के लिए ऑनलाइन बस सेवा आरंभ की है। ऑनलाइन सेवा के तहत आपली बस यात्रा को पूरी तरह से कैशलेस करने का फैसला किया गया है। मनपा की ओर से ऑनलाइन बस ट्रैकिंग के लिए चलो एप, ऑनलाइन सिटी बस मोबाइल टिकट और ऑनलाइन पास आवेदन प्रक्रिया को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं अब यात्री यूपीआई के माध्यम से टिकट का भुगतान भी कर सकते हैं। आपली बस ऑनलाइन प्रणाली से बस टिकट और पास के लिए यात्रियों को लाइन में लगने और भीड़ से सुरक्षा संभव होगी।


प्ले स्टोर पर ऐप

परिवहन विभाग ने ऑनलाइन पास और मोबाइल टिकट सुविधाओं का उपयोग करने के लिए एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर ऐप को डाऊनलोड करना होगा। गूगल प्ले स्टोर से 'चलो' ऐप को डाउनलोड कर आनलाइन सुविधा का लाभ उठाया जा सकता हैं। ऐप से यात्री एम टिकट और ऑनलाइन पास खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों को आपली बस के पास के लिए स्कूल अथवा कॉलेज का बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक होगा।

इन डिपो पर काउंटर बस पास उपलब्ध

सीताबर्डी डिपो, तीसरी मंजिल, मोदी नंबर 2, मनीष मार्केट बिल्डिंग के पास

वाडी डिपो, सीएनजी वाडी नाका पंप के पीछे

हिंगना डिपो, वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन के पास

खापरी डिपो, चुंगी नाका नंबर 8, वर्धा रोड

चुंगी नाका नंबर 13 ट्रांसपोर्ट भवन, ऑरेंज मार्केट

5 अगस्त को आपली बस डिजिटल टिकट दिवस

मनपा के परिवहन विभाग से 5 अगस्त को 'आपली बस डिजिटल टिकट दिवस' मनाया जाएगा। इस दिन छात्रों और शहरवासियों को एम टिकट और कैशलेस लेन- देन के लिए डिजिटल सिस्टम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर 20,000 से अधिक डिजिटल यूपीआई ट्रांजैक्शन और एम टिकट दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान के बारे में यात्रियों की सहायता के लिए लगभग 150 कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए मनपा के आपली बस कॉल सेंटर 0712-2955887 से संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   4 Aug 2024 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story