अब गांव के विद्यार्थी सीखेंगे फैशन डिजाइनिंग

अब गांव के विद्यार्थी सीखेंगे फैशन डिजाइनिंग
  • गांव के विद्यार्थी सीखेंगे फैशन डिजाइनिंग
  • 'चलो ग्राम की ओर' अभियान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गोंदिया जिले के अर्जुनी मोर के विद्यार्थी अब फैशन डिजाइनिंग के गुर सीखेंगे। गांव के विद्यार्थियों को इस तरह के उन्नत कौशल विकास पाठ्यक्रमों के जरिए सशक्त करने के लिए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने "चलो ग्राम की ओर' अभियान चलाया है। अर्जुनी मोर के एस.एस.जयस्वाल कॉलेज में विवि ने यह लैब शुरू की है, जिसका शनिवार काे उद्घाटन किया गया है। इस फैशन डिजाइन लैब में विद्यार्थियों को ड्रेस मेकिंग और फैशन डिजाइनिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दिया जाएगा प्रमाणपत्र : विवि के आजीवन शिक्षा व विस्तार विभाग का यह उपक्रम है। समता फाउंडेशन इसमें सहायता कर रहा है। विद्यार्थियों को यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। लैब के उद्घाटन के अवसर पर कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षित मानव संसाधनों का उद्योजकों में परिवर्तन करने के लिए और विद्यार्थियों को स्वयं रोजगार की दिशा में प्रेरित करने के लिए क्लस्टर की स्थापना करनी होगी। ऐसे कौशल विकास उपक्रमों की मदद से विद्यार्थियों के सशक्तिकरण में लाभ होगा। इस दौरान समता फाउंडेशन के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल, विवि व कॉलेज के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   2 July 2023 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story