कार्यालय की चूक, शिक्षकों को गुमराह करने का मकसद नहीं

  • भूलवश पत्र जारी किया
  • शिक्षकों को गुमराह करने का मकसद नहीं
  • शिक्षक पंजीयन मामले में माध्यमिक शिक्षाधिकारी ने मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के प्रशिक्षण के मामले में की गई शिकायत पर माध्यमिक शिक्षाधिकारी रवींद्र काटोलकर ने खुलासा किया है। सोमवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा है कि इस मामले में कार्यालय से चूक हुई है। वे क्षमा मांगते हैं, शिक्षकों को गुमराह करना उनका मकसद नहीं है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वरिष्ठ श्रेणी व चयन श्रेणी के प्रशिक्षण के लिए पात्र शिक्षकों के पंजीयन कार्यक्रम की घोषणा के पहले शिक्षकों का नाम पंजीयन के लिए पत्र के माध्यम से जारी किया गया।

भूलवश पत्र जारी किया

इस प्रकरण में शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले ने राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण संचालनालय व माध्यमिक शिक्षक संचालनालय से शिकायत की। उनकी शिकायत पर राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण संचालनालय ने माध्यमिक शिक्षाधिकारी की जांच के आदेश दिए हैं। काटोलकर ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन वरिष्ठ श्रेणी व चयन श्रेणी प्रशिक्षण 2023-24 के लिए पात्र शिक्षकों के नाम पंजीयन के लिए 26 मई को कार्यक्रम घोषित किया, लेकिन शासन निर्णय के पहले 19 मई को शिक्षकों का नाम पंजीयन के लिए पत्र जारी किया गया। प्रशिक्षण के संबंध में कार्यालय को 15 मई को पत्र प्राप्त हुआ। भूलवश पत्र में तारीख नहीं देखते हुए कार्यालय से पत्र जारी कर दिया गया।

Created On :   27 Jun 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story