खुद की मशीन बंद, किराए पर साफ-सफाई, प्रतिदिन चुकाने पड़ रहे 44 हजार रुपए

खुद की मशीन बंद, किराए पर साफ-सफाई, प्रतिदिन चुकाने पड़ रहे 44 हजार रुपए
  • 84 लाख में खरीदी दो मशीनें
  • किराए पर साफ-सफाई
  • रोज चुकाने पड़ रहे 44 हजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर की सड़कों की सफाई के लिए दो मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन खरीदी गई हैं। मनपा की ये दोनों दोनों मशीनें बंद पड़ी हैं और किराए की मशीन से सड़कों की सफाई की जा रही है। मनपा की तिजोरी से प्रति दिन किराए पर 44 हजार रुपए खर्च हो रहा है। शहर में सड़कों की सफाई कर रही मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन मुंबई की एंथनी वेस्ट एजेंसी से किराए पर ली गई है। प्रति किलोमीटर 1100 रुपए किराए पर सड़कों की सफाई की जा रही है। दिनभर में 40 किलोमीटर सफाई पर एजेंसी को प्रतिदिन 44 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। प्रति माह 13 लाख 20 हजार रुपए किराए पर खर्च किया जा रहा है।

84 लाख में खरीदी दो मशीनें

मनपा ने 84 लाख में दो मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें खरीदी। 15वें वित्त आयोग की निधि से मशीनों की खरीदी को मंजूरी दी गई। िदल्ली की बक्षी कंपनी से मशीनें मंगवाई गईं। उसमें तकनीकी खामी निकालकर कंपनी को अपेक्षित बदलाव करने की सूचना दी गई। कंपनी ने बदलाव नहीं करने का हवाला देकर मुंबई की एंथोनी एजेंसी ने किराए पर दूसरी मशीन ली गई। मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से कोराडी नाका से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल आदि मार्ग की सफाई की जा रही है।

जीरो मॉइल से रहाटे कॉलोनी तक दो लेन और मानकापुर से कोराडी नाका तक चार लेन कुल 40 किलोमीटर सड़क, फुटपाथ और डिवाइडर की सफाई किए जाने की घनकचरा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी।

Created On :   31 Aug 2023 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story