- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर में तीन जगह आग, भोजनालय...
नागपुर शहर में तीन जगह आग, भोजनालय में विस्फोट, कार, ड्राइक्लिनिंग शॉप भी जले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 3 जगह आगजनी की घटना से दहशत व्याप्त है। एक घटना में शिवभोजन थाली भोजनालय में सिलेंडर विस्फोट हुआ। दूसरी घटना कार में आग लगने से घटी। तीसरी घटना में आग लगने से प्रेस की दुकान जलकर खाक हो गई। सिलेंडर विस्फोट से लगी आग पड़ोस की 3 दुकानों तक पहुंची। एक व्यक्ति झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
खड़ी कार जल उठी वर्धा रोड पर कल्पना बिल्डिंग के पास खड़ी टाटा इंडिगो कार (एमएच-49, यू 0832) में आग लग गई। अग्निशमन दल को सुबह 10:40 बजे सूचना मिली। अग्निशमन दल की गाड़ी घटना स्थल पहुंचकर आग को काबू में किया। कार के इंजन में आग लगने से गाड़ी की वायरिंग और सामने के दोनों टायर जल गए। कार मालिक का नाम मनीष मरखेड़े और ड्राइवर का नाम साहिल गोपचे बताया गया है। आग लगी उस समय गाड़ी में कोई नहीं था। आग का कारण सामने नहीं आया है।
Created On :   13 May 2023 3:42 PM IST