नागपुर शहर में तीन जगह आग, भोजनालय में विस्फोट, कार, ड्राइक्लिनिंग शॉप भी जले

एक व्यक्ति झुलसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 3 जगह आगजनी की घटना से दहशत व्याप्त है। एक घटना में शिवभोजन थाली भोजनालय में सिलेंडर विस्फोट हुआ। दूसरी घटना कार में आग लगने से घटी। तीसरी घटना में आग लगने से प्रेस की दुकान जलकर खाक हो गई। सिलेंडर विस्फोट से लगी आग पड़ोस की 3 दुकानों तक पहुंची। एक व्यक्ति झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

खड़ी कार जल उठी वर्धा रोड पर कल्पना बिल्डिंग के पास खड़ी टाटा इंडिगो कार (एमएच-49, यू 0832) में आग लग गई। अग्निशमन दल को सुबह 10:40 बजे सूचना मिली। अग्निशमन दल की गाड़ी घटना स्थल पहुंचकर आग को काबू में किया। कार के इंजन में आग लगने से गाड़ी की वायरिंग और सामने के दोनों टायर जल गए। कार मालिक का नाम मनीष मरखेड़े और ड्राइवर का नाम साहिल गोपचे बताया गया है। आग लगी उस समय गाड़ी में कोई नहीं था। आग का कारण सामने नहीं आया है।

धमाकों से अफरा-तफरी का माहौल बना
कमाल चौक स्थित शिवभोजन थाली भोजनालय में सिलेंडर विस्फोट होने से आग लगी। सिलेंडर के विस्फोट से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर के टुकड़े दूर तक उड़े। आग सुबह के समय लगने से भोजनालय में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी बाल-बाल बच गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम गाेपी यादव बताया गया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अग्निशमन दल को सुबह 10.55 बजे आग की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पहुंचीं। तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। भोजनालय के रसोई घर में रखे दूसरे सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पड़ोस के जय दुर्गा भोजनालय, रामेश्वर चौधरी का भोजनालय, जय दुर्गा कबाड़ी दुकान तक आग पहुंची। अग्निशमन दल के जवानों ने पानी की बौछार कर काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। भोजनालय सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोस की दुकानों का भी आंशिक नुकसान होने की खबर है। आग लगने का कारण सिलेंडर लिकेज बताया जा रहा है।

ड्राइक्लिनिंग शॉप खाक
हुड़केश्वर रोड पर पूनम बेकरी के पास रात 2 बजे नमस्कार ड्राइक्लिनिंग शॉप में आग लगी। अग्निशमन दल को सूचना मिलने पर गाड़ियां घटना स्थल पहुंचीं। दुकान में लकड़ी के कैरेट, ग्राहकों के कपड़ों में आग पकड़ने से देखते ही देखते आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। आग भड़क कर टेबल, कुर्सी, अलमरी तथा अन्य सामान आग में जलकर स्वाहा हो गया। परिसर के नागरिकों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई।

Created On :   13 May 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story