कार्रवाई: लड़की से रेप करने वाला मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार

लड़की से रेप करने वाला मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार
  • मां को पता चला, तो वह डर गई कि घर खाली करना पड़ेगा
  • बेटी ने जब प्रिंसिपल को बताया, तब थाने पहुंचा मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सक्करदरा क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालिका से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ि बालिका के परिजनों की शिकायत पर सक्करदरा पुलिस ने आरोपी प्रतीक आसोले (20) के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो और एट्राेसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतीक बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। बालिका, आरोपी के घर में किराएदार की बेटी है। आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बालिका मां और सौतेले पिता के साथ रहती है। मां और पिता अलग-अलग होटल में काम करते हैं। गत शुक्रवार को छात्रा घर में अकेली थी। इस दौरान मकान मालिक का बेटा आरोपी प्रतीक उसे ऊपरी मंजिल के कमरे में अकेला देखकर गया। उससे बातचीत करने के बाद मौका पाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी के समर्थक थाने पहुंचे, करतूत पता चली, तो सब लौट गए : बालिका ने घर आने के बाद मां को प्रतीक की करतूत के बारे में बताया। मां को डर सताने लगा कि, वह अगर कोई कदम उठाती है, तो मकान खाली करना पड़ेगा। इस डर से दो दिन मां शिकायत करने थाने नहीं गई। बेटी जब स्कूल गई, तब उसने प्रिंसीपल को घटना के बारे में जानकारी दी। प्रिंसीपल ने छात्रा के पहले पिता को स्कूल बुलाकर जानकारी दी। इसके बाद छात्रा की मां को बुलाया। पश्चात मां ने सक्करदरा थाने में शिकायत की। थानेदार अनिल ताकसांडे के मार्गदर्शन में आरोपी प्रतीक आसोले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जब पुलिस थाने ले गई, तो उसके समर्थक भी थाने पहुंच गए, लेकिन समर्थकों को जब प्रतीक की करतूत के बारे में पता चला, तो सभी अपने घर लौट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   18 Oct 2023 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story