- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोबाइल छीनकर भागने वाला ‘मोगली’...
मोबाइल छीनकर भागने वाला ‘मोगली’ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा होकर फोन कर रहा था, तभी एक झपटमार उसका फोन छीनकर फरार हो गया। नंदनवन पुलिस थाने में शिकायत करने पर 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा। आरोपी का नाम सोनू उर्फ मोगली राजू पाठक (40) कुंभार टोली नंदनवन निवासी है। आरोपी से 17 हजार रुपए का मोबाइल फोन जब्त किया है।
हुलिया के आधार पर पकड़ा : पुलिस के अनुसार भवानी नगर, प्लाॅट नं. 105, पारडी निवासी अजय शामराव लांडगे (35) ने नंदनवन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि गत 4 जुलाई को सुबह करीब 9.30 बजे वह पत्नी को एक्टिवा से अस्पताल छोड़कर घर लौट रहा था, इस दौरान दोस्त को फोन लगाने के लिए नंदनवन क्षेत्र में कुंभार टोली चौक के पास रुका। फोन लगाते समय आरोपी उसका मोबाइल फोन छीनकर गली में फरार हो गया। थाने के उपनिरीक्षक रहाटे ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। अजय ने आरोपी के हुलिया के बारे में बताया तो पुलिस ने संदेह के आधार पर सोनू उर्फ मोगली की परिसर में खोजबीन कर 12 घंटे में उसे दबोच लिया।
फोन बरामद : आरोपी ने मोबाइल छीनकर भागने की बात कबूल की। तलाशी लेने पर उसके पास अजय से छीना गया मोबाइल फोन भी मिल गया। आरोपी पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नंदनवन थाने के उपनिरीक्षक रहाटे, नायब पुलिस चंद्रशेखर कदम, सिपाही आशीष राउत, प्रदीप बदाडे ने आरोपी की धरपकड में सहयोग किया।
Created On :   6 July 2023 1:10 PM IST