दो अंतरराज्यीय लुटेरे मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

दो अंतरराज्यीय लुटेरे मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी इलाके से एक किशोर का मोटरसाइकिल पर अपहरण कर उसे पारडी ले जाकर उसका मोबाइल छीनने वाले दो अंतरराज्यीय लुटेरों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विशाल परते (19) और सिद्धार्थ यादव (19), शुकरघाट, काेतवाली, बालाघाट, मध्यप्रदेश निवासी हैं। दोनों को क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 गिरफ्तार कर नागपुर लायी है। गत 12 जून को सीताबर्डी इलाके के वीआईपी रोड से दोनों आरोपियों ने रात करीब 8.30 बजे किशोर का मोटरसाइकिल पर अपहरण किया था। घटना के बाद सीताबर्डी थाने में धारा 363, 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ऐसे उजागर हुआ मामला

अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच शाखा पुलिस जांच शुरू की और गुप्त सूचना पर लालबर्रा, बालाघाट से आरोपी विशाल और उसके दोस्त सिद्धार्थ को गिरफ्त में लिया। विशाल के पास उस किशोर का मोबाइल और सिद्धार्थ से घटना के समय उपयोग की गई मोटरसाइकिल (एम.एच.-40-के.-3086) जब्त की। आरोपियों ने पूछताछ मेंे बताया कि, उन्होंने मोटरसाइकिल एमआईडीसी इलाके से चुराई थी। इस प्रकार आरोपियों से दो मामले उजागर हुए।

Created On :   20 Jun 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story