पांच मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों पर छापा- 97.59 लाख का नकली माल जब्त

पांच मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों पर छापा- 97.59 लाख का नकली माल जब्त
  • 97.59 लाख का नकली माल जब्त
  • मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों पर छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सीताबर्डी और सुरेंद्रगढ़ में नामी कंपनी के नाम पर नकली मोबाइल व पार्ट्स बेचने वाले 5 दुकानों पर पुलिस ने एक साथ मार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 97.59 लाख रुपए का नकली माल जब्त किया गया है। बर्डी थाने में 4 व गिट्टीखदान थाने में एक मोबाइल दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई से मोबाइल विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। शहर में बड़े पैमाने पर नकली माल बेचे जाने की आशंका व्यक्त की गई है।

इन दुकानों पर हुई कार्रवाई

पुलिस के अनुसार एपल कंपनी के अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि नागपुर के मोदी नंबर 1, 3 और सुरेंद्रगढ़ में उनकी कंपनी के नाम से नकली मोबाइल आईपैड एवं अन्य पार्ट्स कम दाम में बेचे जा रहे हैं। सुरेंद्रगढ़ के मोबाइल विक्रेता कृष्णा पिल्लारे ने बाकायदा ऑनलाइन इसका विज्ञापन भी प्रकाशित किया था। घटित प्रकरण की पुष्टि होने पर बुधवार को अपराह्न करीब पाैने चार बजे के दौरान कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस की विविध टीमों ने बर्डी के ह्वाइट हाउस मोबाइल शॉपी के संचालक शीतलदास मखिजानी (43) की दुकान से 43 लाख 47 हजार 100 रुपए, गणेश मोबाइल शॉपी के संचालक भूषण राधाकिशन गेहानी (52) की दुकान से 5 लाख 90 हजार 300 रुपए, प्रथम मोबाइल शॉपी के संचालक मनोज रमेशलाल धनराजानी (49) की दुकान से 14 लाख 78 हजार 600 रुपए, लक्ष्मीनारायण मोबाइल शॉपी के संचालक साहिल विनोद कुमार बजाज (21) सभी जरीपटका निवासी की दुकान से 23 लाख 43 हजार रुपए का नकली माल जब्त किया गया है, जबकि सुरेंद्रगढ़ के क्रिष्णा की दुकान से 10 लाख रुपए का माल जब्त िकया गया है। कुल 97 लाख 59 हजार रुपए का नकली माल जब्त किया गया है। इसमें मोबाइल, चार्जर, कवर, एयरपैड आदि शामिल हैैं। कंपनी के अधिकारी यशवंत मोहिते (42) नवी मुंबई निवासी की शिकायत पर उक्त मोबाइल दुकानों के संचालकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत सीताबर्डी और गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज िकए गए हैं। वरिष्ठ निरीक्षक नरेंद्र हिवरे, उपनिरीक्षक गेडाम, संतोष कदम, विनोद तिवारी आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया है।




Created On :   31 Aug 2023 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story