रेलवे का अभियान: ट्रेनों के खानपान पर अब अधिकारियों की नजर ,7 दिन तक चलेगी विशेष मुहिम

ट्रेनों के खानपान पर अब अधिकारियों की नजर ,7 दिन तक चलेगी विशेष मुहिम
  • पेन्ट्रीकार पर विशेष नजर
  • नियम तोड़नेवालों की खैर नहीं
  • शिकायतें दूर करने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल गाड़ियों में मिलनेवाले खाने-पीने की चीजों पर आये दिन बवाल होते रहता है। कुछ पेन्ट्रीकार मैनेजरों की लापरवाही के कारण रेलवे बदनाम होती है। ऐसे में दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने ट्रेनों में खान-पान का दर्जा सुधारने के लिए एक मुहिम शुरू की है। जो 21 अगस्त से 7 दिनों के लिए रहनेवाली है। इसमें अधिकारी ट्रेनों के पेन्ट्रीकार से लेकर स्टेशन पर मिलनेवाले खाने की नब्ज टटोलनेवाले हैं। वही किसी तरह की खामियां मिलने पर कार्रवाई की जानेवाली है। इसी के साथ नियम तोड़नेवाले यात्रियों को भी बक्शा नहीं जाएगा।

लंबी दूरियों की रेल गाड़ियों में पेन्ट्रीकार रहता है। जिसके माध्यम से यात्रियों को खाना भेजा जाता है। लेकिन इसे चलाने के लिए नियम बनाए हैं। कुछ गाड़ियों में इसे माना जाता है। बहुतांश गाड़ियों में लापरवाही करते हुए यात्रियों को घटिया दर्जे का खाना दिया जाता है। जिसकी शिकायतें आये दिन रेलवे के पास आती है। इन्ही पर अंकुश लगाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के स्टेशनों तथा रेल गाड़ियों में यात्रियों दिए जाने वाली यात्री सुविधाए, खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता और निर्धारित रेट से अधिक पर बेची जाने वाली चीजों पर नियंत्रण रखने के लिए स्टेशन व ट्रेनों में विशेष चेकिंग, पैंट्रीकार का निरिक्षण, स्वच्छता एवं विविध सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिलीप सिंह-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की ओर से 21 से 27 अगस्त तक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

पहले दिन शालीमार एक्सप्रेस के पेन्ट्री की जांच :: ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस के पैंट्रीकर का निरिक्षण कर पेंट्रीकार कर्मियों को साफ-सुथरा रहने व प्रापर यूनिफॉर्म धारण करने की हिदायत दी। कार्यरत सभी वेंडरों के आई कार्ड की जांच की गई और हाइजिनिक खानपान एवं खाद्य प्रदार्थ की शुद्धता व स्वच्छता पर मार्गदर्शन कर आवश्यक निर्देश दिये। पेंट्रीकार संचालक को खाने-पीने संबंधी बिल देने व अन्य आवश्यक निर्देश दिए। ट्रेन में कार्यरत टी टी ई स्टाफ को हिदायत दी है कि टिकट चेकिंग के अलावा ड्यूटी की दौरान यात्रियों की शिकायतों का निदान सहित अनधिकृत वेंडरों व अन्य अनियमिताओं पर विशेष नजर बनाये रखे। यात्रियों से बातचीत कर मंडल द्वारा दी जाने वाली यात्री सुविधाओं के बारे में फीडबैक ली। स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य कर्मियों को भी यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने, खान-पान स्टालों का नियमित जाँच कर त्वरित कदम उठाने के आदेश दिए।

नियम तोड़नेवालों पर कार्रवाई :- इस अभियान के तहत नागपुर से गोंदिया के मध्य गाड़ी क्र.12101 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस तथा गोंदिया-नागपुर के मध्य गाडी क्र.12106 विदर्भ एक्सप्रेस में जाँच के दौरान कुल बिना टिकट / अनियमित यात्रा तथा बिना बुक किए गए लगेज के कुल 199 मामलें से रु. 44,625/- रु. वसूले गए वहीँ एक वेंडर को अवैध रुप से खाने पीने की सामाग्री यात्रियों को बिक्री हेतु रेल नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की गई ।

Created On :   22 Aug 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story