आज भी बारिश - मौसम खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत

आज भी बारिश - मौसम खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत
  • पिछले तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश
  • बारिश से मौसम ठंडा-ठंडा
  • मौसम खुशनुमा बना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पिछले तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम ठंडा-ठंडा हो गया है। तापमान में कमी आने के साथ हीमौसम खुशनुमा बनमौसम खुशनुमा बन गया है। मंगलवार सुबह से हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। जिले में पिछले 24 घंटे में 79 मिमी. बारिश दर्ज की गई। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में नमी बनी हुई है। अगले दो दिनों तक तापमान में इसी तरह की नमी बनी रहेगी। खुशनुमा मौसम का एहसास जारी रहेगा। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 28 जून के बाद मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।

तारीख अधिकतम

26 जून 32.0

25 जून 33.7

24 जून 32.7

23 जून 29.0

22 जून 38.3

21 जून 40.5

20 जून 41.4

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Created On :   27 Jun 2023 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story