महावितरण को राहत - नवतपा में भी 23 हजार मेगावॉट के पार नहीं हुई बिजली खपत

महावितरण को राहत - नवतपा में भी 23 हजार मेगावॉट के पार नहीं हुई बिजली खपत
  • नवतपा में भी 23 हजार मेगावॉट के पार नहीं हुई बिजली खपत
  • खपत को लेकर टेंशन नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नवतपा के दौरान बिजली की खपत 26 हजार मेगावॉट हो जाती है। बिजली आपूर्ति सुचारु रखने के लिए महावितरण को निजी कंपनियों से अधिक से अधिक बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी करनी पड़ती है। इस बार बारिश महावितरण के लिए राहत लेकर आई है। आसमान में बादलों का राज रहने और बारिश होने से बिजली की खपत में काफी कमी आई है। अभी तक बिजली की खपत 23 हजार मेगावॉट के अंदर ही है। हालांकि महावितरण ने दावा किया कि हमारी तैयारी 28 हजार मेगावॉट तक बिजली की खपत पूरी करनी की है।

खपत को लेकर टेंशन नहीं

मुंबई को छोड़ महावितरण पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति करती है। नवतपा के दौरान बिजली की मांग जबर्दस्त बढ़ जाती है, लेकिन बादलों का राज रहने व बारिश होने से बिजली की मांग कम हुई है। 26 मई को अधिकतम खपत 22413 मेगावॉट व 27 मई को अधिकतम खपत 22953 मेगावॉट रही। 28 मई को नागपुर समेत राज्य में कई जगह बारिश हुई। मौसम कुल-कुल होने का सीधा फायदा महावितरण को हुआ। रविवार 28 मई को भी बिजली की खपत 23 हजार मेगावॉट के अंदर ही रही।

Created On :   29 May 2023 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story