- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संतरानगरी को ड्रग्स फ्री करने का...
संतरानगरी को ड्रग्स फ्री करने का संकल्प, ऑपरेशन नारको शुरू

- पुलिस ने 1200 किलो गांजा जलाया
- जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रहेगा
- जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रहेगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपुर को ड्रग्स फ्री शहर बनाने का संकल्प नागपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर लेते हुए संतरानगरी में "ऑपरेशन नारको' अभियान की शुरूआत की है। अभियान अंतर्गत अब क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते (एनडीपीएस) का विस्तारीकरण किया गया है। शहर के सभी थानों में एनडीपीएस सेल के अलग-अलग दस्ते तैयार किए गए हैं, जो गश्त के दौरान मादक पदार्थ के तस्करों व विक्रेताओं पर शिकंजा कसेंगे। इसी प्रकार स्कूल-कॉलेज के आस-पास मादक पदार्थ की खरीदने-बेचने वालों पर विशेष निगरानी के साथ ही कोई भी स्कूल-कॉलेज के आस- पास मादक पदार्थ बेचने वाले पर पुलिस सीधा कोटपा और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने भांडेवाड़ी में पत्रकारों को दी। भांडेवाड़ी में एनडीपीएस के दस्ते ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर जब्त किया गया मादक पदार्थ नष्ट किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे।
पुलिस ने 1200 किलो गांजा जलाया
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की उपस्थिति में सोमवार को भांडेवाडी स्थित सुपर्ब हाईजेनिक डिस्पोजल प्लांट बिड़गांव रोड पर डम्पिंग यार्ड में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर प्राथमिक स्तर पर करीब 1200 किलो गांजा भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया। यह गांजा 4-5 माह पहले पारडी क्षेत्र में एनडीपीएस के दस्ते ने पकड़ा था। पिछले कुछ माह में एनडीपीएस के दस्ते ने करीब 2700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, जिसमें 1200 किलो गांजा जलाकर नष्ट किया गया। बाकी बचा हुआ 1500 किलोग्राम मादक पदार्थ इस सप्ताह के अंत तक भांडेवाड़ी की उसी भट्टी में जलाकर नष्ट किया जाएगा।
जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रहेगा
मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में विशेष संपर्क नंबर 9823300100 दिया गया है। इस नंबर पर नागरिक मादक पदार्थ संबंधी मैसेज भेज सकते हैं। पुलिस आयुक्त का दावा है कि, मादक पदार्थ संबंधी जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। नागपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए उन्होंने जनता से सहयोग मांगा है। उनका कहना है कि, नागुपर को 100 प्रतिशत ड्रग्स फ्री जनता के सहयोग के बिना कर पाना मुश्किल है।
5 साल में 1300 लोगों पर कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने बताया कि, गत 5 साल में नागपुर में मादक पदार्थ के मामले में एनडीपीएस की टीम करीब 1300 आरोपियों पर कार्रवाई कर चुकी है। यह रिकॉर्ड पुलिस के पास मौजूद है। इन आरोपियों पर भी नजर रखी जाएगी। वे आरोपी अब कहां है और क्या कर रहे हैं।
गश्त के लिए हर जोन में 4 नई सफारी गाडियां : पुलिस आयुक्त ने कहा कि, शहर में पब, ढाबे, इटिंग हाउसेस के अलावा उन सभी हॉट स्पॉट पर नजर होगी, जहां मादक पदार्थ की बिक्री पैडलरों के माध्यम से होती है। अब शहर में मादक पदार्थ के विरोध में पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। एनडीपीएस सेल के मैन पावर को बढ़ा दिया गया है। अब यह दस्ता थाना स्तर पर काम करेगा। पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सभी जोन में 4 नई सफारी वाहन (नारकॉप मोबाइल वाहन) दिए गए हैं। ये वाहन हॉट स्पॉट के अलावा क्षेत्र में गश्त करेंगे। इस वाहन में पुलिस अधिकारी- कर्मचारी तैनात रहेंगे।
Created On :   27 Jun 2023 7:37 PM IST