- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सब्जियों के दाम में उछाल- टमाटर...
सब्जियों के दाम में उछाल- टमाटर 100, हरा धनिया 200 रुपए किलो
- बारिश होते ही आवक घटी
- बाजार में 80 रुपए प्रति किलो से ऊपर बिक रहीं सब्जियां
- खुदरा में दाम दोगुना से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मानसून का आगमन हो चुका है। जिले भर में मॉनसूनी वर्षा हो रही है। किसान खेती से संबधित कार्यों में व्यस्त हो चुके हैं। इस कारण थोक बाजार में सब्जियों की आवक घटी है। परिणामस्वरूप सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। शहर के खुदरा बाजार में कोई भी सब्जी 80 रुपए प्रति किलो से नीचे नहीं बिक रही है। खुदरा में टमाटर 100 से 120 रुपए, धनिया 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। अन्य सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं। व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में और उछाल आने की संभावना है। कलमना बाजार के आढ़तिया रवभ्ने बताया कि बाजार में स्थानीय सब्जियों की आवक बंद जैसी ही है। दक्षिण के राज्यों से टमाटर, मध्य प्रदेश से गोभी, दिल्ली से शिमला मिर्च की आवक हो रही है।
रविवार को थोक में 70 रुपए बिका था टमाटर : इस रविवार को थाेक बाजार में टमाटर 70 रुपए प्रति किलो की दर से बिका था। सोमवार को आवक बढ़ने के कारण इसके दाम में 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही। उसी प्रकार रविवार को थाक बाजार में हरा धनिया 120 रुपए प्रति किलो बिका था, जो सोमवार का 100 रुपए पर आ गया।
अगस्त के बाद ही राहत : अगस्त के बाद बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ जाती है। स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ने के कारण दाम में राहत मिलती है। जून, जुलाई और अगस्त मध्य तक राहत मिलने की संभावना कम ही है।
खुदरा में दाम दोगुना से ज्यादा : थोक बाजार के मुकाबले खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम दोगुना से ज्यादा है। उसी प्रकार शहर के अलग-अलग बाजारों के साथ ही फेरीवालों की बिक्री की दर में भी काफी अंतर रहता है।
सब्जियों के भाव (प्रति किलो)
सब्जियां थोक खुदरा
टमाटर 60 100-120
फूल गोभी 20 60- 80
पत्ता गोभी 10 60
हरी मिर्ची 50 100
धनिया 100 159-200
शिमला मिर्च 40 80-100
बैंगन 20 80
गाजर 20-25 70-80
करेला 50-60 100-120
भिंडी 30 80
पालक 12 50-60
फल्ली 50-60 100
गवाल फल्ली 40 100
कुंदरू 20 60-80
कटहल 40 80
कद्दू 10 50
लौकी 10 40
ककड़ी 20 50
परवल 25 80
टिंडा 30 80-90
कैरी 25 80-100
Created On :   27 Jun 2023 5:26 PM IST