नागपुर: साईंबाबा चरण पादुका दर्शन, समारोह में पहुंचे हजारों भक्त

साईंबाबा चरण पादुका दर्शन, समारोह में पहुंचे हजारों भक्त
  • चरण पादुका दर्शन कार्यक्रम
  • दर्शन करने पहुंचे हजारों भक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर| जय-दुर्गा उत्सव मंडल, टेलीकॉम नगर में आयोजित "साईं चरण पादुका दर्शन समारोह में हजारों साईं भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराई और साईंबाबा की पादुका का दर्शन लाभ राणाप्रताप नगर क्षेत्र के टेलिकॉम नगर, रामकृष्ण नगर, सेंट्रल एक्साइज कालोनी, गावंडे ले-आउट और रवींद्र नगर, दीनदयाल नगर, गणेश कालोनी, शांति निकेतन कालोनी के भक्तों ने लिया।

इन्होंने लिया दर्शन लाभ

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के मानद सचिव तथा पूर्व महापौर संदीप जोशी, पुलिस इंस्पेक्टर काले, पूर्व नगरसेवक दिलीप दिवे, गोपाल बोहरे, पूर्व नगरसेविका पल्लवी शामकुले तथा अन्य हजारो साईं भक्तों ने चरण पादुका दर्शन का लाभ लिया। जय दुर्गा उत्सव मंडल के प्रदीप चौधरी ने साईं पादुका का हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वागत केले। इस अवसर पर मंडल के अमोल लोहट, प्रकाश नाजपांडे, प्रभाकर चौधरी, सुरेश रेवतकर , नितीन नायडू , जयंत घारे, प्रसन्न ब्रम्हे, विनय फडणवीस, शैलेश अगस्ती, प्रवीण दाणी, जीवन मुदलियार, भास्कर गवली, सिद्धेश नाजपांडे, गिरीश चौधरी और सचिन द्रवेकर प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   21 Oct 2023 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story