- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोमिनपुरा गोलीकांड - परवेज गिरोह पर...
नागपुर: मोमिनपुरा गोलीकांड - परवेज गिरोह पर मकोका की तैयारी
- गेस्ट हाउस संचालक को मारी थी गोली
- शस्त्र खरीदने वाले नागपुर के दो अपराधियों की तलाश
- परवेज गिरोह पर मकोका की तैयारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मोमिनपुरा में गोलीकांड और अवैध शस्त्र बिक्री मामले में परवेज गिरोह पर पुलिस ने मकोका लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। अापराधिक गतिविधियों में यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है। आरोपियों ने एक देसी कट्टा, 9 पिस्टल 84 जिंदा कारतूस बरामद किए जाने की जानकारी मंगलवार को तहसील थाने में हुई पत्र परिषद में पुलिस अधिकारियों ने दी। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मुखिया मो. सोहेल परवेज मो. हारून (37), मोमिनपुरा, सलमान खान समशेर खान (27), हसनबाग, आशीष सोहनलाल बिसेन (18), मुरलीनंद नगर, फिरोज खान उर्फ हाजी मोहम्मद साबिर (40), मोमिनपुरा निवासी, अदनान खान उर्फ आशु रोहन खान (28), हसनबाग और इमरान आलम इकबाल आलम (43), मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का परासिया निवासी है।
गेस्ट हाउस संचालक को मारी थी गोली
सोहेल ने अपने दो साथियों के साथ 24 अक्टूबर को मोमिनपुरा में अल-करीम गेस्ट हाउस के संचालक जमील अहमद अब्दुल करीम शेख (53) पर गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल पर स्थित निवास में घुसकर गाेली मारकर हत्या की थी। प्रॉपर्टी व पैसे के विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद सोहेल परवेज, सलमान और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि सोहेल, उसके दो साथियों को शस्त्र व फरार होने में आर्थिक मदद फिरोज, अदनान और इमरान ने की थी। इसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपियों के कलमना और परासिया में छापामार कार्रवाई की और बारी-बारी से इन आरोपियों से देसी कट्टा सहित 9 पिस्टल और 84 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
शस्त्र खरीदने वाले नागपुर के दो अपराधियों की तलाश
हथियारों का इतना बड़ा जखीरा हाथ लगने पर पुलिस के कान खड़े हो गए। विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अंतरराज्यीय स्तर पर पिस्टल बेचने का खुलासा हुआ है। हत्यांकाड से पूर्व इमरान ने सोहेल को शस्त्र बेचा था। उसने नागपुर के और दो अपराधियों को भी शस्त्र बेचे हैं, जिन्हें सरगर्मी से तलाश िकया जा रहा है। पता चला है कि, आरोपी करीब दो साल से शस्त्र बेचने का काम कर रहा है। उसने किन-किन लोगों को शस्त्र बेचे, कहां से लाता था या खुद बनाता था, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस, आरोपियों के खिलाफ मकोका प्रस्ताव पेश करने की तैयारी कर रही है। पत्र परिषद में जोन क्र.-3 के उपायुक्त गौरव भामरे, तहसील थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनोद पाटील, दुय्यम निरीक्षक संजय बुवा आदि शामिल थे।
Created On :   8 Nov 2023 7:36 PM IST